अगर आप बालकनी या गार्डन में गेंदा लगा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको सर्दियों के पूरे सीजन में फूल की कमी नहीं होगी. अक्सर लोगों से एक बात सुनने को मिलती है कि हमने अपने घर पर गेंदे का पौधा लगाया, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हैं. यह समस्या आम हो गई है. हर कोई अपने घर पर सुंदरता बढ़ाने और रोजाना ताजे फूल मिलें, इसके लिए गेंदे के पौधे लगाते हैं. यदि आपने भी लगाया है और आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पौधे पर फूल ही फूल नजर आएंगे.
पौधे में अधिक फूल लाने के लिए आपको सबसे पहले गेंदे के गमले को 6 से 8 घंटे जहां पर भी धूप आती है, वहां पर रखें. वहीं, बात करें फूल लाने के घरेलू उपाय की तो पौधों में केले के छिलके से बने लिक्विड खाद को डालें. इसके अलावा वर्मी कंपोस्ट खाद को भी डाल सकते हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पौधे पर गेंदे के फूल ही फूल नजर आएंगे.
पौधे में अधिक फूल के लिए गमले को खुली और हवादार जगह पर रखें जहां उसे ताज़ी हवा मिल सके. वहीं, पौधों में जैविक खाद हर 15 दिन पर डालें. इसके अलावा पोटाश और फास्फोरस युक्त खाद डाल सकते हैं. साथ ही फूलों की कलियों को मजबूत करने और फूलों को खिलाने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच दूध मिलाकर महीने में एक बार डाल सकते हैं.
गेंदे के पौधे पर ज्यादा फूल पाने के लिए जब वह बढ़ रहा हो तो ऊपर से कुछ हिस्सों को तोड़ते रहें. इससे पौधे में ज्यादा शाखाएं निकलती हैं और फूल अधिक आते हैं. इसके अलावा सूखे और खिले हुए फूलों को नियमित रूप से तोड़ते रहें, ताकि नई कलियां आ सकें.
गेंदे के फूल को आप बीज या कटिंग की मदद से उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. ध्यान रहे कि आप गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. ऐसा करने पर पानी के लिए जगह नहीं बच पाएगी. इसके बाद गमले में गेंदे के बीज डालें और उसके ऊपर हल्की-हल्की मिट्टी डाल दें. फिर गमले में पानी डालें जिससे बीज और मिट्टी को नमी मिलेगी. ऐसे आपका पौधा लगभग 3 महीने में तैयार हो जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today