कलमी आम, अमरूद और आम की पौध 39 रुपये में खरीदें, इन 10 बागवानी फसलों की पौध भी मिलेगी 

कलमी आम, अमरूद और आम की पौध 39 रुपये में खरीदें, इन 10 बागवानी फसलों की पौध भी मिलेगी 

किसानों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत आय बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग कमर कस ली है. विभाग जिला स्तर पर किसानों को उन्नत किस्म के पौधे उपलब्ध कराने के लिए पौध बिक्री केंद्र खोल रहा है. इन केंद्रों पर राजकीय दरों पर किसानों को पौधे दिए जा रहे हैं.

Advertisement
कलमी आम, अमरूद और आम की पौध 39 रुपये में खरीदें, इन 10 बागवानी फसलों की पौध भी मिलेगी किसानों को कलमी आम, अमरूद, आंवला समेत 10 बागवानी फसलों के पौधे दिए जा रहे हैं.

बागवानी फसलों के प्लांटेशन का समय दिसंबर से शुरू होते ही बागानों में गतिविधियां बढ़ गई हैं. ऐसे में किसानों को फलों के पौधों को सस्ते में उपलब्ध कराने के लिए उद्यान विभाग की ओर से जिला स्तर पर कलमी और उन्नत किस्म के पौधों की बेहद सस्ती दर पर बिक्री की जा रही है. किसानों को कलमी आम, अमरूद, आंवला समेत 10 बागवानी फसलों के पौधे दिए जा रहे हैं. किसान खेतों की मेढ़, खाली पड़े हिस्सों में इन्हें लगाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. 

फलों की पौध का प्लांटेशन पहाड़ी इलाकों दिसंबर में शुरू हो जाता है. जबकि, मैदानी इलाकों में इसकी शुरूआत फरवरी महीने से होती है. फलों के पौधों की रोपाई से किसान अगले 1-2 साल में उपज हासिल कर सकते हैं. इन पौधों को खेत की मेढ़ आदि जगहों पर लगाकर इंटीग्रेटेड फार्मिंग की जा सकती है. इससे किसानों की कमाई दोगुनी हो जाती है. जबकि, पारंपरिक तरीके से बागानों में भी इन पौधों की रोपाई की जा सकती है. 

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग की ओर से जिला कृषि कार्यालयों, पौध बिक्री केंद्रों पर उन्नत किस्म के पौधों की बिक्री की जा रही है. इसी कड़ी में जनपद संतकबीर नगर के खलीलाबाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने राजकीय उद्यान विभाग की ओर से पौध बिक्री केंद्र पर किसानों के लिए उचित दाम पर पौधों की बिक्री की जा रही. 

पौध बिक्री केंद्र खोले जा रहे 

उद्यान विभाग राज्य में प्लांटेशन गतिविधियों को बढ़ाने के इरादे से नए पौध केंद्र भी खोल रहा है. इन केंद्रों पर राजकीय दरों पर कलमी और उन्नत किस्म के फलों के पौधों की बिक्री की जा रही है. 

इन फलों की पौध को खरीदें किसान  

  1. कलमी आम के एक पौधे को 39 रुपये में किसान खरीद सकते हैं. 
  2. कलमी अमरूद के एक पौधे को 29 रुपये में खरीदा जा सकता है.
  3. कलमी आंवला के एक पौधे का दाम 28 रुपये रखा गया है.
  4. अनार कटिंग के एक पौधे को 17 रुपये में किसान खरीद सकते हैं.
  5. लीची गूंटी के एक पौधे को 38 रुपये में किसान खरीद सकते हैं. 
  6. बेल कलमी पौधे को किसान 26 रुपये में खरीद सकते हैं. 
  7. गुलाब कटिंग के एक पौधे को 10 रुपये में खरीदा जा सकता है.
  8. गुढ़हल कटिंग एक पौधे को 10 रुपये में किसान खरीद सकते हैं. 
  9. ये भी पढ़ें 

 

POST A COMMENT