बरसात का मौसम आते ही घरों में मच्छरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ जाता है. हर कोई इससे निजात पाने के लिए कई तरह के मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आज हम आपको ऐसे कुछ पौधे बताने जा रहा हैं, जिसे घर में लगाने से मच्छरों के आतंक से बचा जा सकता है. अगर आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हो चुके हैं और घर में मच्छरों से शांति चाहते है, तो आज ही घर में इन पौधों का लगा सकते हैं.
पुदीना एक ऐसा आम पौधा है जिसे लोग अपने घरों में खाने वाली चीजों में प्रयोग करने के लिए लगाते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग ये भी जानते हैं कि पुदीने से निकलने वाली भीनी खुशबू मच्छरों को भी दूर भगाती है. अगर आप घर में मच्छरों के आतंक से परेशान है, तो घर में पुदीना का पौधा लगाएं जो घर में बनने वाले कई तरह के आहार में भी काम आएगा और आपको मच्छरों से भी छुटकारा दिलाएगा.
लैवेंडर का फूल अपनी भीनी-भीनी और मादक खुशबू के लिए जाना जाता है. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि ये पौधा लगाने से मच्छरों से भी निजात मिलती है. क्योंकि मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है.
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. इसके साथ ही यह वातावरण को भी काफी शुद्ध करता है. वहीं मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए भी तुलसी का पौधा काफी कारगर माना जाता है. क्योंकि तुलसी की महक से मच्छर दूर ही रहते हैं. अगर मच्छर के काटने से शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं तो उस पर तुलसी की पत्तियां मसल कर रगड़ने से भी फायदा मिलता है.
लेमन ग्रास का पौधा आपको बड़ी आसानी से बाजार में मिल जाएगा. यह एक तरीके की घास होती है. इसके फूलों में इतनी तीखी गंध होती है, जिसकी वजह से मच्छर इस पौधे से काफी दूर भागते हैं. हालांकि इस पौधे को धूप में नहीं लगाया जाता है. इसलिए आप इसे अपनी घर के बालकनी में लगा सकते हैं.
मच्छरों से छुटकारा दिलाने में गेंदे का पौधा भी काफी कारगर होता है. मच्छर गेंदे के फूल की खुशबू से दूर भागते हैं. दरअसल, गेंदे के फूल में पायरेथ्रम नामक एक ऐसा तत्व है जिससे मच्छर दूर भागते हैं. वहीं इसे आप आसानी से अपने बालकनी में लगा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today