scorecardresearch
advertisement
Video: बैल से बिजली बनाने के बाद अब बनाया सस्ता सिंचाई सिस्टम, देखें वीडियो

Video: बैल से बिजली बनाने के बाद अब बनाया सस्ता सिंचाई सिस्टम, देखें वीडियो

देश की बहुसंख्यक आबादी आज भी कृषि के ऊपर निर्भर है. देश की जीडीपी में कृषि का योगदान लगातार बढ़ रहा है. वहीं इस सेक्टर में रोजगार के भी खूब ज्यादा अवसर हैं. तो सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी सरकार तकनीक से जोड़ कर कि‍सानों की लागत कम करने की तरफ काम कर रही है. कुछ ऐसा ही प्रयास उत्तर प्रदेश की पुलिस विभाग में कार्यरत रहे पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने भी क‍िया है. उन्होंने बैलों से एक ऐसा नंदी रथ तैयार किया है, जिसके माध्यम से 500 मीटर नीचे से भी पानी निकाला जा सकता है. इस तकनीका प्रयोग कर किसान कम खर्च में आसानी से ज्यादा गहराई से पानी निकालकर सिंचाई कर सकते हैं.