पुराना ट्रैक्टर फिर से नया जैसा दौड़ेगाअगर आपका ट्रैक्टर पुराना हो गया है. रंग उड़ गया है, आवाज ज़्यादा आने लगी है या इसकी पावर में पहले जैसा दम नहीं रहा तो घबराइए मत. अभी आपको नया ट्रैक्टर नहीं खरीदना होगा. बहुत सारे ऐसे तरीके हैं, जिनसे आपके ट्रैक्टर की उम्र अभी कई साल और खिंच सकती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे देसी टिप्स बताने वाला हूं, जिनसे आपका पुराना ट्रैक्टर फिर से नया जैसा दौड़ेगा, वो भी बिना ज़्यादा खर्च किए.
इंजन की सफाई बहुत जरूरी है. इसलिए हर 15 से 20 दिन में इंजन को अच्छे से साफ करिए. उसका देसी तरीका ये है कि गुनगुने पानी में थोड़ा सा सर्फ या शैंपू मिलाइए, कपड़े या ब्रश से इंजन की बाहर की गंदगी साफ करें. मेन बात ये है कि हाई प्रेशर पाइप की बजाय सफाई हाथ से करें. इसका फायदा ये होगा कि ऐसा करने से इंजन के सारे लीकेज आपकी नजर में आ जाएंगे और पता लगेगा कि कहां की इंजन सील खराब हो रही है.
कई लोग यही गलती करते हैं कि इंजन ऑयल बदलने में देर कर देते हैं, या फिर सस्ता या घटिया ऑयल डाल देते हैं. ये करने से आपको बचना है. हर 200-250 घंटे में इंजन ऑयल बदलें और अगर हेवी उपयोग करते हैं. तो 150 से 200 घंटे बाद बदलें. ट्रैक्टर कम चलता है तब भी साल में एक बार तो बदल ही दें. अपने ट्रैक्टर के लिए लोकल मैकेनिक से पूछकर सही ग्रेड का ऑयल डालें. ऑयल फिल्टर भी कोशिश करें कि हर बार बदल दें.
अगर आपका ट्रैक्टर धुआं ज्यादा छोड़ रहा है, तो इसके एयर फिल्टर पर ध्यान दीजिए. आपको करना ये होगा कि हर हफ्ते ट्रैक्टर का एयर फिल्टर निकालिए. इसे डीजल से धोकर फिर अच्छे सुखाइए और फिर इसमें हल्का सा इंजन ऑयल लगाइए. ऐसा करने से बारीक धूल इंजन तक नहीं पहुंचेगी और फिल्टर में ही चिपक जाएगी. इसका फायदा ये होगा कि ट्रैक्टर का माइलेज बढ़ेगा और इंजन की आवाज भी कम हो जाएगी.
ट्रैक्टर के रखरखाव में टायर सबसे खर्चीली चीजों में से एक होते हैं. इसलिए टायर खराब होना मतलब किसान की जेब कटना. टायरों का ध्यान रखने के लिए आप इनमें हवा का प्रेशर सही रखें. आप ट्रैक्टर खेत में चला रहे हैं या इससे माल ढुलाई कर रहे हैं, अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग एयर प्रेशर रखें. खेत में काम के बाद टायरों का कीचड़ जरूर साफ करें. साफ करने के बाद महीने में एक बार टायरों पर पुराना इंजन ऑयल लगा दें. इससे टायर की रबर अगर पुरानी हो रही है तो इसमें क्रैक नहीं आते और लाइफ बढ़ जाती है.
अब ट्रैक्टर अगर पुराना हो गया है तो जाहिर है कि उसके पेंट की चमक तो कम हो ही गई होगी. इसकी चमक वापस लाने की एक जुगाड़ जान लीजिए. आपको करना ये होगा कि थोड़ा सा डीजल लें और इसमें थोड़ा सा मोबिल ऑयल मिलाइए. फिर इसे कपड़े से ट्रैक्टर की पूरी बॉडी और बोनट पर हल्का सा लगाइए. महीने में 1 बार ये करना काफी है. ऐसा करने से ट्रैक्टर चमकेगा और जंग भी नहीं लगेगी.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today