खेतों में लगी फसलों की सुरक्षा सिर्फ किसानों की जिम्मेदारी नहीं है. बल्कि यह किसी भी किसान के लिए चिंता का विषय बन जाता है. खेतों में खड़ी फसल पर कई तरह के खतरे मंडरा रहे हैं. ऐसे में किसान अपनी फसलों को इन खतरों से बचाने के लिए कई प्रयास करते रहते हैं. आपको बता दें कि फसलों को सिर्फ कीड़ों और मौसम से ही खतरा नहीं है. दरअसल, जंगली जानवर और पक्षी भी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में एक किसान ने अपनी फसल को इस समस्या से बचाने के लिए अनोखा तरीका खोजा है. आइए जानते हैं क्या है वह तरीका.
तालुक में एक किसान अपनी फसलों को पक्षियों से बचाने के लिए पाइप का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस साल पानी की कमी के कारण धान की फसल को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है. अब जब फसलें अच्छी ऊंचाई तक बढ़ गईं तो पक्षी आकर उन्हें खाने लगे हैं. तालुक में एक किसान पक्षियों को डराने के लिए मुड़े हुए पाइप और पटाखों का उपयोग करने का एक नया विचार लेकर आया है. तालुक के पचिनाडका निवासी नेल्सन डिसूजा वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने यह अनोखा तरकीब खोज निकाला है.
ये भी पढ़ें: OMG ! बंदर और चिड़िया से फसल को बचाने के लिए इस किसान ने किया कमाल का जुगाड़, खेत में हो रहा बिग बैंग
नेल्सन आधे इंच के लोहे के पाइप के एक छोर पर एक छोटा पटाखा रखता है और उसे जलाता है. जिसके बाद पटाखा पाइप के दूसरी तरफ से तेज आवाज करते हुए बाहर निकलता है. जिससे पशु-पक्षी डर जाते हैं और फिर खेतों से भाग जाते हैं. नेल्सन और उनके परिवार के लिए कटाई के चरण में पहुंच चुकी फसलों को बंदरों और पक्षियों से बचाना एक चुनौती थी. अब इस आसान तकनीक से परिवार को बड़ी राहत मिली है. लोहे के पाइप की कीमत 50 रुपये और दूसरे सिरे पर रखे जाने वाले पटाखा की कीमत मात्र एक रुपये है. ऐसे में इतनी कम लागत में फसलों को जानवरों से बचना नेल्सन परिवार के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है.
जब नेल्सन अपने खेतों में टहलते हैं तो वह छोटा मुड़ा हुआ पाइप हमेशा अपने साथ रखते हैं. उन्हें इस साल अच्छी पैदावार की उम्मीद है, हालांकि बारिश कम हुई. उनके आविष्कार ने न केवल उनकी फसल बचाई है, बल्कि तालुक के किसानों को तकनीक का उपयोग करने और अपनी फसलों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today