scorecardresearch
Swaraj New launch tractor: स्वराज के इस न्यू लॉन्च 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर से होंगे खेती के सारे काम आसान, जानिए क्या है दाम?

Swaraj New launch tractor: स्वराज के इस न्यू लॉन्च 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर से होंगे खेती के सारे काम आसान, जानिए क्या है दाम?

सितंबर महीने की शुरूआत में स्वराज कंपनी ने अपने 5 नए ट्रैक्टर मार्केट में लॉन्च किए हैं. इनकी खासियत  है कि ये 40-55HP की केटेगरी में है. खेती में सबसे ज्यादा इसी रेंज के ट्रैक्टर बिकते हैं और किसानों की जरूरत के हिसाब से ये सबसे ज्यादा काम के हैं. इन 5 मॉडल में एक ट्रैक्टर Swaraj 855 FE जिसे 4 व्हील ड्राइव वर्जन में लॉन्च किया गया है.

advertisement
स्वराज न्यू लॉन्च 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर स्वराज न्यू लॉन्च 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर

स्वराज ने अपने न्यू लॉन्च ट्रैक्टर्स को खासतौर पर युवा किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. ये ट्रैक्टर खेती के कामों के लिए बेस्ट हैं और बजट में भी कम है. ये ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में लॉन्च किए है जिसमें महिंद्रा के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिकते हैं और दूसरे नंबर पर स्वराज के ट्रैक्टर होते हैं.  5 ट्रैक्टर की सीरीज में एक मॉडल Swaraj 855 FE जिसमें 2 व्हील पहले से है और अब 4 व्हील ड्राइव का वर्जन लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर की कीमत 7.90-8.40 लाख रुपये के बीच है. जानिए इस ट्रैक्टर में क्या फीचर्स हैं?

  • Swaraj 855 FE में 2 व्हील और 4 व्हील ड्राइव वाले दोनों वेरियेंट मिल रहे हैं. आजकल ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव का फीचर काफी ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. इस फीचर की वजह से ट्रैक्टर के टायर और अच्छा परफॉर्म करते हैं. दरअसल 4 व्हील ड्राइव का मतलब है इंजन की पावर चारों टायर्स को मिलती है जिससे ट्रैक्टर अच्छी खिंचाई कर सकता है और उसके पलटने या फिसलने के चांस कम होते हैं. 
  • 50-55 HP सेगमेंट वाले इस ट्रैक्टर के दोनों मॉडल में 37.28-41.01Kw की पावर है. इस ट्रैक्टर में 2000 RPM है. इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है.
  • ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं. इसमें 540/540 PTO के साथ 4 मल्टीस्पीड फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गेयर स्पीड है. इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें:CSIR Prima ET 11 है मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानिए इसमें किसानों के लिए क्या है खास?

  • गेयर की बात करें तो इसमें सेंटर शिफ्ट के साथ 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. और साइड शिफ्ट के  साथ 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. 
  • 2 व्हील ड्राइव वाले में में फ्रंट व्हील 6x16 और 7.50x16 का ऑप्शन है. 2 व्हील में रियर टायर में 14.9x28 16.9x28 का ऑप्शन है. 4 व्हील ड्राइव वाले मॉडल में फ्रंट टायर 9.50x20 और 9.50x24 साइज़ में है.
  • 2 व्हील ड्राइव वाले ट्रैक्टर का साइज 3575MMx1845MM (लंबाई चौड़ाई) है. 4 व्हील ड्राइव वाले मॉडल का साइज़ 3560MMx1830MM (लंबाई चौड़ाई) और व्हीलबेस 2165 MM है.
  • इसके टैंक की की कैपेसिटी 62 लीटर है इस पर 6 साल की वारंटी मिल रही है.इस ट्रैक्टर की कीमत 7.90-8.40 लाख रुपये के बीच है.