हाल ही में 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगा दिया था. लेकिन इस बैन के बीज बीते दिनों पेटीएम को बड़ी राहत मिली है. दरअसल भारत में क्यूआर कोड या ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी पेटीएम को भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने इसकी बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए गए बैन की डेडलाइन को 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले सेवाओं पर बैन के लिए 29 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई थी. वहीं, अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने कंफर्म कर दिया है कि 15 मार्च की डेडलाइन के बाद भी पेटीएम की क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन वाली सेवाएं जारी रहेंगी.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई (RBI) की ओर से की गई ये पुष्टि पेटीएम के लिए एक और बड़ी राहत है. अब फिनटेक फर्म पहले की तरह पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज जारी रहेंगी. ऐसे में ये सर्विस 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करती रहेंगी. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह व्यापारियों को निर्बाध पेमेंट के साथ सशक्त बनाना जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: भारत के किस राज्य को “चीनी का कटोरा” कहा जाता है? यहां जानें सही जवाब
मर्चेंट्स को बिना किसी परेशानी के पेमेंट सर्विसेज सुनिश्चित करने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने हाल ही अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है. पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह है, जो सभी ग्राहकों और व्यापारियों के ट्रांजेक्शन का निपटान करता है. साफ शब्दों में कहें तो जिन यूजर्स का पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट है. वे आसानी से अपने ट्रांजैक्शन का 15 मार्च की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी निपटान कर सकते हैं. साथ ही यह भी बता दें कि पेटीएम अपनी सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के माध्यम से नोडल अकाउंट का संचालन करती है.
पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम अनुपालन और दिशानिर्देशों पर ध्यान देने के साथ अपने व्यापारी भागीदारों को निर्बाध सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने कस्टमर्स को आश्वस्त करते हैं कि पेटीएम ऐप और पेटीएम क्यूआर, साउंड बॉक्स, कार्ड मशीन हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. वहीं नोडल खाते को एक्सिस बैंक में शिफ्ट करने से पहले की तरह निर्बाध ट्रांजेक्शन निपटान होता रहेगा.
दरअसल, 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को बंद करने का आदेश जारी किया था, जिसे 29 फरवरी 2024 से लागू होना था, लेकिन अब इस तारीख में संशोधन किया गया है. RBI ने 31 जनवरी को कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामक कार्रवाई की गई है, जिसके चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन, पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और टॉप अप जैसी सर्विस 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी. जो बढ़ाकर अब 15 मार्च कर दिया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today