Mahindra Tractors: कीमत कम, दम ज्यादा, महिंद्रा ने लॉन्च किए सात नए ट्रैक्टर, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Tractors: कीमत कम, दम ज्यादा, महिंद्रा ने लॉन्च किए सात नए ट्रैक्टर, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Tractors: देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा ने मंगलवार को एक साथ ट्रैक्टर के सात मॉडल उतारे. ये सभी मॉडल हल्के हैं जिसकी जरूरत आज बहुत अधिक है. अब भारी ट्रैक्टर का जमाना लद रहा है क्योंकि इससे ईंधन की खपत बढ़ रही है. इसे देखते हुए महिंद्रा ने लाइटवेट ट्रैक्टर उतारा है.

Advertisement
Mahindra Tractors: कीमत कम, दम ज्यादा, महिंद्रा ने लॉन्च किए सात नए ट्रैक्टर, पहली बार मिलेंगे ये फीचर्समहिंद्रा ने लॉन्च किए सात नए ट्रैक्टर

Mahindra Tractors: देश की दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने 15 अगस्त को ट्रैक्टर के सात नए मॉडल लॉन्च किए. लॉन्चिंग का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रखा गया. इस लॉन्चिंग से कंपनी ये जता दिया कि हल्के ट्रैक्टर के क्षेत्र में उसकी एंट्री धमाकेदार हो गई है. ट्रैक्टर के क्षेत्र में महिंद्रा का नाम बहुत बड़ा है जो देश ही नहीं विदेशों में भी कई मॉडल उतार चुकी है. अब इसी में एक नई कड़ी जुड़ गई जिसमें कंपनी ने एक साथ ट्रैक्टर के सात मॉडल को लॉन्च किया, वह भी स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर.

ट्रैक्टरों की नई सीरीज के लिए महिंद्रा ने एक खास नाम दिया है ओजा. ओजा महिंद्रा का ब्रांड नेम है जिसके तहत ट्रैक्टर के नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं. 15 अगस्त को उतारे गए सभी मॉडल भी इसी का हिस्सा हैं. यह कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा सेक्शन के अंतर्गत खेती-बाड़ी से जुड़े मशीन और उपकरण बनाती है जिसमें ट्रैक्टर भी शामिल हैं. कंपनी ने इसके लिए दुनियाभर में ट्रैक्टर प्रोग्राम भी चलाया है जिसका नाम है K2. इसके तहत 15 अगस्त को ट्रैक्टरों की लॉन्चिंग की गई जिसके बारे में कंपनी ने पहले से जोर-शोर से प्रचार किया था.

नए मॉडल की खासियत

आखिर इस नई सीरीज का नाम ओजा क्यों रखा गया, इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है. यह नाम संस्कृत के शब्द ओजस से लिया गया है जो ऊर्जा, मजबूती और जीवन शक्ति को दर्शाता है. इन सभी मॉडल की खासियत ये है कि बाकी ट्रैक्टरों से कीमत कुछ कम होगी, लेकिन दम ज्यादा होगा. किसानों को लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. ट्रैक्टर कॉम्पैक्ट साइज में होंगे, इसलिए तेल की खपत भी कम होगी. इससे किसानों के पैसे बचेंगे. साइज छोटा होने से उसे हैंडल करना भी आसान होगा. ऐसे कई नए फीचर्स हैं जो किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ACE का Veer 20 ट्रैक्टर है दमदार, बन रहा किसानों की पहली मांग, जानें क्या-क्या है इसकी खासियत 

कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा ओजा देसी मार्केट के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी फोकस करेगी. विदेशी बाजारों में अमेरिका, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया के देश शामिल होंगे. ये वो क्षेत्र हैं जहां ट्रैक्टर की भारी मांग देखी जाती है. इसे देखते हुए महिंद्रा ने देश और विदेशी मार्केट में नए मॉडल लॉन्च किए हैं.

महिंद्रा ओजा में दो कंपनियां एक साथ आई हैं. इस मॉडल को जापान की कंपनी मित्सुबीशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी ने साथ में डेवलप किया है. इसके साथ भारत की कंपनी महिंद्रा रिसर्च वैली भी है.

महिंद्रा ओजा सीरीज में चार सब-ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म होंगे जिसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी शामिल होंगे. इसी के आधार पर ट्रैक्टर के नए-नए मॉडल उतारे जाएंगे. इसके अंतर्गत देश में अलग-अलग एचपी पॉइंट्स पर 40 नए मॉडल बनाए जाएंगे.

कहां बनेंगे ट्रैक्टर के नए मॉडल

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक, ओजा सीरीज के नए ट्रैक्टर तेलंगाना स्थित कंपनी के जहीराबाद सेंटर में बनाए जाएंगे. इसी सेंटर में महिंद्रा के युवो, जिवो और प्लस सीरीज के मॉडल भी बनाए जाते हैं. यहीं से ट्रैक्टर कई देशों में निर्यात भी होता है.

महिंद्रा के जहीराबाद प्लांट के बारे में कहा जाता है कि यहां ट्रैक्टर के 330 अलग-अलग वैरियंट एक साथ बनाने की क्षमता है जिसमें 30 हॉर्स पावर से लेकर 100 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर शामिल हैं. इस प्लांट में बने ट्रैक्टरों का 65 फीसद हिस्सा निर्यात में इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें: Swaraj Harvester 8200: जानिए किन खूबियों की बदौलत स्वराज का न्यू लॉन्च हार्वेस्टर माना जा रहा है सबसे स्मार्ट?

जहां तक महिंद्रा के ट्रैक्टर की उत्पादन की बात है तो पिछले साल की तुलना में अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कुछ गिरावट देखी गई है, इसके बावजूद एक तिमाही में यह दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन रहा. जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा का कृषि मशीनरी के बाजार में 42.9 फीसद की हिस्सेदारी है.

POST A COMMENT