पंजाब में धान खरीदछत्तीसगढ़ सरकार ने धान किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है. अब किसानों को धान बेचने और टोकन लेने के लिए मंडियों में लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा. राज्य सरकार ने किसानों के लिए “टोकन तुहर हाथ” (तुहर टोकन ऐप) लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड मोबाइल पर चलने वाला एक उपयोगी ऐप है.
इस ऐप के जरिए किसान अब घर बैठे ऑनलाइन टोकन हासिल कर सकेंगे, जिससे धान बिक्री की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनेगी.
खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025–26 के तहत छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी. राज्य सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से धान खरीदेगी. खरीद मूल्य 3,169 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसमें एमएसपी (MSP) और कृषक उन्नति योजना के तहत इनपुट सहायता दोनों शामिल हैं.
सरकार ने हाल ही में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 69 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. सामान्य ग्रेड धान की कीमत 3,169 रुपये प्रति क्विंटल (पहले 3,100 रुपये) और ग्रेड-A धान का रेट 3,189 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. इससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा.
नए मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने अनुकूल दिन और तारीख चुनकर धान बिक्री का टोकन ऑनलाइन जेनरेट कर सकेंगे. अब उन्हें धान उपार्जन केंद्रों में भीड़ या इंतजार का सामना नहीं करना पड़ेगा.
धान बिक्री के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन इस बार केंद्रीय कृषि मंत्रालय के एग्रीस्टैक पोर्टल पर ई-केवाईसी के जरिए किया गया है. इससे किसानों की पहचान सुनिश्चित होगी और धोखाधड़ी या डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन की समस्या खत्म होगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी.
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि “टोकन तुहर हाथ” सिस्टम से न केवल किसानों को सुविधा होगी, बल्कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और समय की बचत भी सुनिश्चित होगी. इस ऐप के जरिए किसानों को अब अपनी बिक्री प्रक्रिया पर पूरा नियंत्रण मिलेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today