रबी सीजन के लिए बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों को जुताई लागत कम करने और खेत को फसल लायक तैयार करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने बक्खर और पटेला हैरो का सुझाव दिया है. पशु चलित उन्नत बक्खर से खेत की जुताई करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है. जबकि, पटेला हैरो नीचे तक जड़ें फैलाने वाले खरपतवार को निकाल कर बाहर कर देता है. खेत जुताई के दोनों ही यंत्र कम लागत में उपलब्ध हैं. जिन किसानों के पास समय पर्याप्त है वह इन दोनों उपकरणों से कम लागत में खेत को तैयार कर सकते हैं. आइये समझते हैं दोनों जुताई यंत्रों के बारे में.
मध्य प्रदेश सरकार कृषि विभाग के अनुसार रबी फसलों की बुवाई के लिए खेत को तैयार करने में जुटे किसान जुताई के लिए पशु चलित बक्खर और पटेला हैरो का इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटी जोत वाले किसानों के लिए यह दोनों यंत्र सबसे मुफीद बताए गए हैं. दोनों जुताई यंत्रों की कीमत मिलाकर 10 हजार रुपये है. जबकि, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकारें किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. ऐसे में किसान इन दोनों यंत्रों को करीब आधी कीमत में नजदीकी कृषि विभाग से खरीद सकते हैं.
पशुचलित यानी बैल या भैंस के जरिए पारंपरिक जुताई के तरीके से उन्नत बक्खर यानी मॉडर्न बक्खर का इस्तेमाल किया जाता है. उन्नत बक्खर यंत्र में खिंचाव बल कम करने के लिए पारंपरिक सीधे ब्लेड की जगह पर वी आकार ब्लेड लगाए जाते हैं. वी आकार के ब्लेड मिट्टी को काटते हैं और इसके इसके पीछे लगाया गया बेलन मिट्टी के ढेलों को तोड़कर खेत को समतल बनाता है. उन्नत बक्खर से जुताई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे खेत की मिट्टी में नमी सुरक्षित रहती है, जो बीज को अंकुरित होने में काफी मददगार साबित होती है और पौधे के विकास में आसानी होती है.
उन्नत बक्खर से जुताई करने पर खेत ब्लेड 500 मिली मीटर चौड़ाई तक मिट्टी को पलटाता है. जबकि, ब्लेड 60 मिलीमीटर गहराई तक मिट्टी को खोदती है. इसकी वजह से खेत में मौजूद मित्र कीटों का नुकसान नहीं होता है. जबकि, फसल को नुकसानदायक खरतपतवार निकालने में आसानी होती है. मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार उन्नत बक्खर की अनुमानित कीमत 4000 रुपये है.
पशु चालित पटेला हैरो भैंसा या बैल के जरिए जुताई का यंत्र है. यह एक तरह से पारंपरिक तरीके से जुताई वाला यंत्र है. पटेला हैरो से जुताई उन खेतों के लिए सबसे बेहतर मानी जाती है जहां की मिट्टी कठोर है. या फिर जहां का पानी खारा ज्यादा है और खेत में पानी ज्यादा समय तक भरा रहता है. ऐसे में खेत में मौजूद ढेलों को तोड़ने, ठूठ या कचरा एकत्रित करने के साथ ही बुवाई से पहले खेत को समतल बनाने के लिए पटेला हैरो उत्तम जुताई यंत्र माना जाता है.
पटेला हैरो से जुताई के दौरान साल की लकड़ी से बनी पटिया का इस्तेमाल करते हैं ताकि मिट्टी ढेलों को समतल किया जा सके. जबकि, खेत का कचरा एकत्रित करने के लिए हुक लगा होता है. हुक में फंसने वाले खरपतवार और ठूंठ को निकालने के लिए इसमें लीवर और दांतेदार पहिये भी लगे होते हैं. पटेला हैरो से 1500 मिली मीटर तक की चौड़ाई तक जुताई होती है और 60 मिलीमीटर गहराई तक ब्लेड जाती है. मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार पटेला हैरो की अनुमानित कीमत 6000 रुपये है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today