
आधुनिक युग में मशीन और इंसान एक दूसरे के पूरक बनते जा रहे हैं. मशीन की वजह से आज सभी कार्य काफी आसान हो चुके हैं. चाहे वह कृषि का क्षेत्र ही क्यों न हो. वहीं राज्य के किसानों को कृषि से जुड़ी मशीनों से कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए खेती में कृषि यंत्रों के प्रचलन को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार कृषि विभाग की ओर से 08 फरवरी से 11 फरवरी के बीच कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत करीब 110 प्रकार की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.
इस मेले में मैन्युअल कृषि यंत्र यानी खुरपी से लेकर ट्रैक्टर पर सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही कृषि यांत्रिकीकरण मेले में मशीनों पर न्यूनतम 40 प्रतिशत जबकि अधिकतम 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले को लेकर अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस बार एग्रो बिहार फसल अवशेष प्रबंधन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन और क्षेत्र में नवीनतम तकनीक पर केंद्रित रहने वाला है. वहीं कोरोना काल के बाद दूसरी बार कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- जहरीले एलोवेरा से सावधान, जान भी जा सकती है, ऐसे करें पहचान
2024 एग्रो बिहार राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र किसान पाठशाला रहने वाला है. इस पाठशाला के जरिए किसानों को कृषि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. साथ ही खेती में मशीनों का उपयोग कितना जरूरी है. इन तमाम बातों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. साथ ही फार्म मशीनीकरण पर कृषि उपकरणों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी.
पिछले साल जहां कृषि यांत्रिकीकरण मेले में करीब 125 से अधिक कृषि यंत्र मशीन के स्टॉल लगाए गए थे. वहीं इस बार करीब 150 के आसपास स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में बिहार सहित अन्य राज्य के किसान और मशीन निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बिहार में स्थित कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा भी स्टॉल लगाए जा रहे हैं. वहीं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा हाल के समय में जलवायु परिवर्तन की वजह से खेती पर जिस तरह असर पड़ रहा है, उसके निवारण के लिए काम किया जाएगा. सुबह दस बजे से शाम के 7 बजे तक मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में प्रवेश निःशुल्क है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today