गरमा फसलों के बीज बंपर छूट के साथ होम डिलीवरी करा सकते हैं किसान, 27 फरवरी तक करें आवेदन

गरमा फसलों के बीज बंपर छूट के साथ होम डिलीवरी करा सकते हैं किसान, 27 फरवरी तक करें आवेदन

बिहार सरकार किसानों को उनके घर तक बीज पहुंचाने की योजना बना रही है. साथ ही सरकार बीजों की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग पिछले तीन साल से बीज का होम डिलीवरी कर रही है.

गरमा फसलों के बीच पर भारी छूट दे रही बिहार सरकारगरमा फसलों के बीच पर भारी छूट दे रही बिहार सरकार
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Feb 07, 2024,
  • Updated Feb 07, 2024, 12:07 PM IST

वर्तमान समय में किसान आधुनिक तरीके से हर मौसम में अलग-अलग फसलों की खेती कर रहे हैं. साथ ही बेहतर कमाई कर रहे हैं. वहीं रबी फसलों की कटाई के बाद किसान खेतों में गरमा फसल की खेती करते हैं. इस दौरान किसानों को मूंग, उड़द, सूर्यमुखी, जूट, तिल, संकर मक्का सहित अन्य गरमा बीज की जरूरत होती है. ऐसे में किसानों को गरमा की खेती के लिए बीज की कमी न हो इसके लिए बिहार सरकार किसानों को उनके घर तक बीज पहुंचाने की योजना बना रही है. साथ ही सरकार बीजों की खरीद पर सब्सिडी भी दे रही है.

इसके लिए किसान 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं सरकार द्वारा कुछ साल से किसानों के यहां होम डिलीवरी के जरिए बीज भी पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि गरमा फसल के बीज के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसके अलावा किसान बिहार राज्य बीज निगम के तहत जिला और प्रखंड कृषि विभाग में जाकर बीज ले सकते हैं.

मूंग के बीज पर कितनी सब्सिडी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि विभाग पिछले तीन साल से बीज की होम डिलीवरी करा रही है. ऐसे में राज्य के किसान गरमा की फसलों के बीज मंगवा सकते हैं. इसके लिए सरकार सभी फसलों के बीज पर सब्सिडी दे रही है. इसमें मूंग पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत 146 रुपये प्रति किलो की दर पर 80 फीसदी यानी 110 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं बीज ग्राम के तहत 146 रुपये प्रति किलो की दर पर 48 रुपये की सब्सिडी मुहैया की जाएगी.

अन्य बीजों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

किसानों को गरमा के उड़द बीज पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तहत 155 रुपये प्रति किलो पर 106 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानी किसानों को इसके लिए मात्र 49 रुपये देने होंगे. इसके अलावा मूंगफली के 129 रुपये प्रति किलो पर 103 रुपये, तिल के 255 रुपये प्रति किलो पर 177 रुपये, जूट पर 145 रुपये प्रति किलो पर 72 रुपये, सूरजमुखी 649 रुपये प्रति किलो पर 519 रुपये और संकर मक्का के बीज की कीमत 137 रुपये प्रति किलो पर 69 रुपये प्रति किलो सब्सिडी मिलेगी.

बीज के लिए किसान ऐसे करें आवेदन

यदि आप बिहार के निवासी हैं और आप गरमा फसलों के बीज मंगवाना चाहते हैं और बीज पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम के तहत डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in की वेबसाइट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 27 फरवरी है. साथ ही आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं तो 5 रुपये प्रति किलों की दर से अलग से भुगतान करना होगा.

MORE NEWS

Read more!