scorecardresearch
आपके आधार से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है, इस आसान तरीके से करें चेक

आपके आधार से कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है, इस आसान तरीके से करें चेक

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 'myAadhaar' पोर्टल पर, जाकर कोई व्यक्ति यह जांच सकता है कि उसका कौन सा बैंक खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है. अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आपके खाते में योजना की राशि जारी नहीं की जाएगी.

advertisement
आधार से लिंक करें बैंक अकाउंट. (सांकेतिक फोटो) आधार से लिंक करें बैंक अकाउंट. (सांकेतिक फोटो)

केंद्र सरकार ने किसी भी तरह के काम के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है. इसके बगैर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. यहां तक कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप बैंक में खाता भी नहीं खोलवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, तो आपके अकाउंट में सरकारी योजनाओं की राशि भी नहीं आएगी. ऐसे में आप सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाते रहेंगे.

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 12000 से अधिक विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति राशि नहीं मिली, क्योंकि उन्होंने अपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करावाया था. ऐसे में आप आधार के महत्व को समझ सकते हैं. दरअसर, आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है, जिसे यूआईडीएआई देश के हरेक नागरिकों को लागू करता है.

ऐसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के 'myAadhaar' पोर्टल पर, जाकर कोई व्यक्ति यह जांच सकता है कि उसका कौन सा बैंक खाता उसके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के पास कई बैंक खाते हैं तो केवल एक को ही आधार से जोड़ा जा सकता है. एक ही आधार से कई बैंक खातों को लिंक नहीं किया जा सकता है

ऐसे चेक करें बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं

  • बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए सबसे पहले आपको मेरी आधार वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना पड़ेगा.
  • क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोर्ड भरें.
  • फिर ओटीपी भेजने के लिए सेंड पर क्लिक करें.
  • ओटीपी आने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें.
  • लॉगिन करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा.
  • इसके बाद आप 'बैंक सीडिंग स्थिति' शीर्षक वाले बटन पर क्लिक करें.
  • पेज को लोड होने में कुछ सेकंड लगेंगे. इसके बाद वह बैंक दिखेगा जो आधार से लिंक है.