scorecardresearch
राजनीतिक अस्थिरता के लिए ‘भटकती आत्माएं’ जिम्मेदार... पीएम मोदी ने एनसीपी नेता पवार पर साधा निशाना

राजनीतिक अस्थिरता के लिए ‘भटकती आत्माएं’ जिम्मेदार... पीएम मोदी ने एनसीपी नेता पवार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार पर निशाना साधा. उन्‍होंने 45 साल पहले महाराष्‍ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के युग की शुरुआत करने के लिए 'भटकती आत्माओं' को दोषी ठहराया. पीएम मोदी ने हालांकि उन्होंने पवार का नाम नहीं लिया. मगर यह स्पष्ट था कि वह सन् 1978 का जिक्र कर रहे हैं जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ मराठा राजनेता ने विद्रोह कर दिया था. 

advertisement
एक रैली में पीएम मोदी ने शरद पवार पर कसा तंज एक रैली में पीएम मोदी ने शरद पवार पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार पर निशाना साधा. उन्‍होंने 45 साल पहले महाराष्‍ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के युग की शुरुआत करने के लिए 'भटकती आत्माओं' को दोषी ठहराया. पीएम मोदी ने हालांकि उन्होंने पवार का नाम नहीं लिया. मगर यह स्पष्ट था कि वह सन् 1978 का जिक्र कर रहे हैं जब तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ मराठा राजनेता ने विद्रोह कर दिया था. 

क्‍या हुआ था 1978 में 

सन् 1978 में पवार ने 40 विधायकों के समर्थन से तब प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट का गठन किया था. इससे पाटिल के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. इसके साथ ही 38 साल की उम्र में 18 जुलाई 1978 को पवार ने सीएम के रूप में शपथ ली थी. पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ भटकती आत्माओं ने 45 साल पहले महाराष्‍ट्र में राजनीतिक अस्थिरता का युग शुरू किया था. एक बड़े नेता ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए यह खेल शुरू किया.'  पीएम मोदी ने कहा कि वह देश में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे. 

यह भी पढ़ें- 1984 से हैदराबाद की सीट जीत रही ओवैसी फैमिली, पर बीजेपी को यकीन इस बार बदलेगा 'निजाम'  

कांग्रेस के विरासत कर का जिक्र 

राहुल गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 'राजकुमार' की लोगों की निजी संपत्ति पर बुरी नजर है और वह उनकी संपत्ति का एक्स-रे कराना चाहते हैं. मोदी ने रैली में कहा, 'कांग्रेस विरासत कर लगाने की योजना बना रही है, जिसका मतलब है कि वे आपकी आधी संपत्ति ले लेंगे. कांग्रेस छोड़ने वाले कहते हैं कि पार्टी माओवादियों के नियंत्रण में है. कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया, लेकिन उस दौरान देश की आधी आबादी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित थी.'  पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत मोबाइल फोन का इंपोर्टर था, लेकिन पिछले 10 सालों में हम मोबाइल फोन के दुनिया के दूसरे सबसे बड़े निर्यातक बन गए हैं.'

यह भी पढ़ें- अपनी एक गलती से पूनम महाजन ने गंवा दिया मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी का लोकसभा टिकट!

पीएम और पवार की जंग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच जुबानी जंग पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है. दो दिन पहले ही पवार ने एक रैली में चेताया था कि पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है. उनका कहना था कि अगर वह फिर से पीएम बनते हैं तो भारत में 'तानाशाही' लागू कर देंगे. 22 अप्रैल को पवार ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने नया भारत बनाने के लिए काम किया, लेकिन मोदी केवल दूसरों की आलोचना करते हैं. पवार ने  महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के लिए अमरावती में लोकसभा चुनाव 2024 की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी इस बारे में नहीं बताते हैं कि उनकी सरकार ने पिछले 10 सालों में क्‍या किया है.