scorecardresearch
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की साख दांव पर!

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गजों की साख दांव पर!

इस बार कड़ी धूप और लू के अलर्ट के बीच वोटर को बाहर निकल कर मतदान करने की चुनौती है. मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक और मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है.

advertisement
यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. (File Photo) यूपी की आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. (File Photo)

Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल को मतदान हो रही है. दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग जारी है. इस चरण में आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में इन आठ सीटों में से सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. इस चरण में मेरठ से अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गोविल को भाजपा ने उनके पैतृक क्षेत्र मेरठ से उम्मीदवार बनाया है.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

वहीं मथुरा से बीजेपी के लिए एक बार फिर से हेमा मालिनी मैदान में हैं. अमरोहा से कांग्रेस के दानिश अली, गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग और गौतम बुद्ध नगर सीट से महेश शर्मा भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रमुख प्रत्याशी हैं. बता दें कि पहले चरण के दौरान यूपी की आठ सीटों पर मात्र 60.25 फीसदी वोटिंग हुई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 9-अमरोहा, 10-मेरठ, 11-बागपत, 12-गाजियाबाद, 13-गौतमबुद्ध नगर, 14-बुलंदशहर (अ0जा0), 15-अलीगढ़ तथा 17-मथुरा में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा. मतदान प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर शाम 6ः00 बजे तक चलेगा.

1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता

द्वितीय चरण में कुल 1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं, जिसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 12-गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता 11-बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

3472 मतदान केंद्र संवेदनशील 

8 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 10 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक 15 प्रत्याशी 13-गौतमबुद्धनगर एवं 17-मथुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 6 प्रत्याशी 14-बुलंदशहर (अ0जा0) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं. द्वितीय चरण में कुल 17704 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7797 मतदान केन्द्र हैं. उक्त मतदेय स्थलों में से 3472 संवेदनशील हैं.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप

इस बार कड़ी धूप और लू के अलर्ट के बीच वोटर को बाहर निकल कर मतदान करने की चुनौती है. मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक और मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है. गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर टेंट, पीने के पानी, पंखे का इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ें-

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बीच कुछ जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा हाल