UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसके चलते ताबड़तोड़ कार्रवाई भी जारी है. इसी क्रम में उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस, नार्कोटिक्स विभाग और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 1 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 113.26 करोड़ रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी जब्त किया है. इसमें 2087.48 लाख रु. नकद, 2891.98 लाख रु. की 851755.96 लीटर शराब, 4431.76 लाख का 7256908.79 ग्राम ड्रग, 1778.18 लाख रु. की 39163.86 ग्राम बहुमूल्य धातुएं और 137.23 लाख रु. की अन्य सामग्री जब्त की गई है.
इसके अलावा 5 अप्रैल को कुल 158.60 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग व नगदी जब्त किया गया है. इसमें 31.22 लाख रु. नकद, 72.44 लाख रु. की 24523.96 लीटर शराब और 54.93 लाख रु. की 122164.16 ग्राम ड्रग जब्त की गई है. इसी तरह 5 अप्रैल को हरदोई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 17.33 लाख रुपए की 1400 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई है.
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स और अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1843 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं. 16 मार्च से 5 अप्रैल तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 478 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं. साथ ही 3910 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए हैं. इसी तरह CRPC के तहत 18,83,558 लोगों को पाबंद किये जाने का नोटिस जारी किया है, जिसमें 11,59,360 लोगों को पाबंद किया जा चुका है.
नवदीप रिणवा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा 4206 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 4467 कारतूस, 2066.5 किलोग्राम विस्फोटक व 227 बम बरामद कर सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 1243 केंद्रों पर रेड डाली गई, जिसमें से 73 केंद्रों को सीज किया गया है. वहीं 5 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों का 1 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया गया. जबकि 5 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए हैं. साथ ही 74,062 लोगों को पाबंद किया जा चुका है. इतना ही नहीं, 366 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 217 कारतूस और 16 बम बरामद कर सीज किया गया है. पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 84 केंद्रों पर रेड डाली गई. इसमें 2 केंद्रों को सीज किया गया है. बता दें कि देशभर में 7 चरणों में वोटिंग होगी. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे.
ये भी पढ़ें-
यूपी में 8 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, पढ़ें- IMD का ताजा अपडेट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today