केंद्रीय मंत्री ने खेत में काटा गेहूं और महिलाओं से मांगा वोट, चुनाव में दिखा अनोखा अंदाज

केंद्रीय मंत्री ने खेत में काटा गेहूं और महिलाओं से मांगा वोट, चुनाव में दिखा अनोखा अंदाज

चुनाव के दौरान नेताओं के कई तरह के टैलेंट नजर आते हैं. कोई गाना गा रहा है, तो कोई मंच पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान खरेटा गांव के खेतों में भरी धूप में लावणी की व महिलाओं के साथ पसीना बहाया. यह देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.

Advertisement
 केंद्रीय मंत्री ने खेत में काटा गेहूं और महिलाओं से मांगा वोट, चुनाव में दिखा अनोखा अंदाजअलवर के एक गांव में बीजेपी उम्‍मीदवार भूपेंद्र यादव ने काटा गेहूं

चुनाव के दौरान नेताओं के कई तरह के टैलेंट नजर आते हैं. कोई गाना गा रहा है, तो कोई मंच पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान खरेटा गांव के खेतों में भरी धूप में लावणी की व महिलाओं के साथ पसीना बहाया. यह देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. भूपेंद्र यादव का यह अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है.  भूपेंद्र यादव की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

अलवर से बीजेपी के उम्‍मीदवार 

अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.  भूपेंद्र यादव भाजपा में ताकतवर नेताओं में जाने जाते हैं. कई राज्यों में सरकार बनाने वाले भूपेंद्र यादव अब खुद के लिए वोट मांग रहे हैं.  इस दौरान उनको कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. शुरुआत में उन पर बाहरी होने का आरोप लगा.

वहीं, अब भूपेंद्र यादव के अंदाज को देखकर लोग उनको पसंद करने लगे हैं.  कभी खिलाड़ियों के साथ मैदान में भूपेंद्र यादव दौड़ते नजर आते हैं  तो कहीं सुबह पार्क में मॉर्निंग वॉक व चाय की चुस्की लेते हुए भी दिखाई देते हैं. अब भूपेंद्र यादव का खेत में काम करने का अंदाज खूब वायरल हो रहा है व लोग इसको खास पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Wheat harvesting: गेहूं की कटाई और भंडारण में ये खास बातें न भूलें, नहीं तो होगा नुकसान

कड़कड़ाती धूप में हुई कटाई 

चुनाव प्रचार के दौरान भूपेंद्र यादव मुंडावर पहुचे. वहां खरेटा गांव में वो अचानक खेत में पहुकर महिलाओं का हाथ बंटाने लगे. अलवर व आसपास क्षेत्र में इस समय गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में भूपेंद्र यादव खेत में महिलाओं के साथ लावणी करने लगे. दिन की कड़कड़ाती धूप में भूपेंद्र यादव को खेत में काम करता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.  महिलाओं ने भूपेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. 

किसानों को बताईं सरकार की योजनाएं 

वहीं भूपेंद्र यादव ने महिलाओ के बीच पहुंचकर उनसे मोदी जी की योजनाओं के बारे में बताया और केंद्र की योजनाओं के मिले लाभ के बारे में भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र की सम्मान निधि हर साल दी जा रही है. आज फसल बीमा योजना से किसानों की फसल के नुकसान से बचाया जा सकेगा. आज देश में ही यूरिया की कमी नहीं है. साल 2025 तक यूरिया को लेकर भारत देश आत्मनिर्भर बन जाएगा. आज किसानों को उनकी फसलों को एमएसपी रेट से खरीदा जा रहा है. किसानों की आय दुगनी करने का काम मोदी सरकार कर रही है. 

यह भी पढ़ें- चारे के लिए घर की छत पर भी उगा सकते हैं अजोला, ईफको लाया ये नई तकनीक

उन्होंने कहा की सही मायने में मोदी सरकार ने किसानों के लिए कार्य किया है. साल 2014 से पहले किसानों के लिए बहुत कम योजनाएं थी पर अब उनके हित के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं. किसानों के लिए कॉल सेंटर बनाए गए हैं. इस पर कॉल करके किसान खेती के लिए नई नई तकनीकों के बारे में जान सकेंगे. किसानों के लिए मोदी जी ने किसान चैनल लॉन्च किया ताकि किसान टीवी के माध्यम से भी खेती के आधुनिकरण का काम कर सके. 

क्‍यों अलवर पहुंचे भूपेंद्र यादव 

उन्‍होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ई-मंडी की स्थापना की. इससे किसान ऑनलाइन अपनी फसल को बेच सकेंगे. केंद्र की मोदी सरकार में मेगा फूड पार्क स्थापित किया हैं. इससे किसान अपने खेत की फसल को बेच सकता है. उन्होंने कहा की किसान देश के विकास की बुनियाद हैं. ईआरसीपी योजना, जल जीवन मिशन और बांधो में जल पहुंचाकर कर किसान भाइयों को सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी ने उन्‍हें अलवर का दुख दर्द को दूर करने के लिए ही भेजा है. 

(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)
 

 

POST A COMMENT