Advertisement
संतरे को उगाने के लिए किसान ने 8 साल की मेहनत, इंतजार के बाद भी नहीं मिला फल

संतरे को उगाने के लिए किसान ने 8 साल की मेहनत, इंतजार के बाद भी नहीं मिला फल

 

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में दो दिवसीय कृषि महोत्सव (Krishi Mahotsav) का आयोजन किया गया. इस कृषि महोत्सव का आयोजन 24 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक चला. इस महोत्सव में हाड़ौती (Hadoti) क्षेत्र के हजारों किसानों ने खेती-बाड़ी में हो रहे आविष्कारों और तकनीकों को समझा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह कोटा के ही दो किसान काज़री में तैयार हुए एक खजूर की वैरायटी के बारे में जानकारी ले रहे हैं, हालांकि किसानों के मन में कुछ शंकाएं हैं. लेकिन किसान कृषि महोत्सव जैसी पहल का स्वागत कर रहे हैं. यहां आए किसानों का कहना है कि वो फसल के सफल होने की गारंटी चाहते हैं ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े. देखिए हमारे संवाददाता माधव शर्मा की ये खास रिपोर्ट.