Advertisement
Rajasthan के इन बगीचों से जाते हैं रोजाना 70 ट्रक जामुन, जानें कैसे होती है खेती?, देखें Video

Rajasthan के इन बगीचों से जाते हैं रोजाना 70 ट्रक जामुन, जानें कैसे होती है खेती?, देखें Video

अजमेर जिले की पीसांगन पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायतों के 18 गांव में जामुन के सबसे अधिक बाग हैं. इन गांवों में गनाहेड़ा, मोतीसर, बागोलाई और देवनगर जैसे गांव शामिल हैं. जामुन के बगीचों के ज्यादातर मालिक किसान ही हैं. ये लोग पुश्तैनी रूप से जामुन की किसानी कर रहे  हैं. गनाहेड़ा गांव के जामुन किसान शायर सिंह रावत किसान तक से कहते हैं कि एक बाग में कम से कम 20 पेड़ हैं. जिस किसान के पास ज्यादा जमीन है, उसके बगीचे में 200 पेड़ भी हैं. मेरे पास छह जामुन के बाग हैं. इनमें से मैंने दो बाग छह साल के ठेके पर लिए हुए हैं.