कॉफी के दाम में गिरावट से किसान परेशानकर्नाटक में रोबस्टा कॉफी के दाम में बड़ी गिरावट है. इससे रोबस्टा कॉफी उगाने वाले किसान परेशानी में आ गए हैं. चूंकि इस कॉफी की खेती कर्नाटक में सबसे अधिक होती है, इसलिए बड़ी तादाद में किसान दाम गिरने से परेशान हैं. साल भर पहले के रेट देखें तो अभी दाम में 13-17 परसेंट तक की कमी देखी जा रही है. वजह की बात करें तो वियतनाम से रोबस्टा की सप्लाई अधिक आने से लोकल मार्केट में इसके दाम गिरे हैं. वियतनाम रोबस्टा कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.
इस बार किसानों को रोबस्टा के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी. पिछले कुछ वर्षों में कॉफी की तुड़ाई महंगी होने के बावजूद किसानों को इस बार लाभ की उम्मीद थी. लेकिन ताजा हालात बिल्कुल उलट चल रहे हैं. किसानों का कहना है कि वियतनामी रोबस्टा आने से उनकी कॉफी की मांग गिर गई है. दाम 20 परसेंट तक नीचे चले गए हैं.
किसानों की शिकायत है कि पिछले दो साल का खर्च देखें तो कॉफी की तुड़ाई लागत दोगुनी हो गई है, लेबर की कमी भी बड़ी समस्या बनी है. जबकि दूसरी ओर रोबस्टा का सीजन शुरू होते ही मार्केट में दाम गिर गए हैं. इसमें जल्द सुधार की संभावना भी कम दिख रही है.
कॉफी बोर्ड के डेटा के अनुसार, रोबस्टा पार्चमेंट की कीमतें, जो पिछले साल जनवरी की शुरुआत में 18,800-19,400 रुपये प्रति 50-किलो बैग के रेंज में थीं, अब 15,500-16,000 रुपये के लेवल पर चल रही हैं, जो 17 प्रतिशत की गिरावट है. इसी तरह, बड़े पैमाने पर पैदा होने वाली रोबस्टा चेरी की कीमतें भी फिलहाल गिरकर 9,500-10,250 रुपये के लेवल पर आ गई हैं, जो पिछले साल जनवरी की शुरुआत में 10,900-11,200 रुपये के लेवल पर थीं.
कर्नाटक ग्रोअर्स फेडरेशन के प्रेसिडेंट शिवन्ना हलासे ने 'बिजनेसलाइन' से कहा, "वियतनाम में अच्छी फसल हुई है और यही वजह है कि रोबस्टा की कीमतें दबाव में हैं. यह एक रहस्य है कि कॉफी की दोनों किस्मों की कीमतें अलग-अलग तरह से चल रही हैं."
केरल में भी कॉफी के दाम में कमी है. दो हफ्ते पहले ही कटाई का सीजन शुरू हुआ, लेकिन दाम में गिरावट के साथ. कुछ दिन पहले वायनाड में रोबस्टा कॉफी बीन्स की कीमत 185 रुपये किलो दर्ज की गई. यह हाल इसलिए रहा क्योंकि रोबस्टा के बड़े-बड़े एक्सपोर्टर मार्केट से गायब हैं और खरीदारी नहीं कर रहे हैं. एक्सपोर्ट भी कम हुए हैं जिसका सीधा असर किसानों को मिलने वाले रेट पर देखा जा रहा है.
पिछले साल केरल में रोबस्टा के दाम अच्छे मिले थे जिससे इस साल भी किसानों में उम्मीद जगी थी. पिछले साल मार्च में रोबस्टा के दाम 290 रुपये प्रति किलो को पार कर गए. लेकिन अक्टूबर आते-आते दाम गिरते चले गए और अभी तक इसमें किसी तरह का कोई सुधार नहीं है. दूसरी ओर अरेबिका कॉफी के किसान खुश हैं क्योंकि दाम 300 रुपये प्रति किलो पर चल रहा है. हालांकि अरेबिका कॉफी उगाने वाले किसानों की तादाद बहुत कम है और रोबस्टा के किसान अधिक हैं. इस तरह बहुतायत किसान दाम में गिरावट से मुश्किल में हैं.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today