हरियाणा में 23 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, जानें बाजरा, मक्का और मूंग को लेकर क्या है तैयारी

हरियाणा में 23 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, जानें बाजरा, मक्का और मूंग को लेकर क्या है तैयारी

कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत केंद्रीय और राज्य पूल के लिए 60 लाख मीट्रिक टन धान और 3.83 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जाएगी. इसके अलावा, खरीफ फसलों के लिए प्रदेश की मंडियों में बारदाने एवं भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

Advertisement
हरियाणा में 23 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, जानें बाजरा, मक्का और मूंग को लेकर क्या है तैयारीहरियाणा में इस दिन से होगी धान की खरीद. (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा में इस बार 23 सितंबर से धान की खरीद शुरू होगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में 241 खरीद केंद्र खोले गए हैं. सभी क्रय केंद्रों पर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपज बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. खास बात यह है कि इस साल राज्य सरकार ने प्रदेश में 84 लाख टम धान उत्पादन का अनुमान लगाया है. ऐसे में बंपर खरीद की उम्मीद की जा रही है. वहीं, किसान को समय पर धान बकाया का भुगतान किया जाएगा. धान की राशि डायरेक्ट उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 सितंबर से धान खरीद शुरू होने के बाद 15 नवंबर तल चलेगी. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि धान की खरीद के लिए 241 खरीद केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि इस साल हरियाणा में 14.63 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुआई की गई है. मिश्रा ने बताया कि बाजरा और मूंग की खरीद 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगी. बाजरे के लिए 91 खरीद केंद्र खोले गए हैं. जबकि, बाजरा की बुआई 4.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जिससे 10.78 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- अमरूद पर छाया विदेशी निमेटोड संक्रमण का खतरा, आधी फसल बर्बाद, योगी सरकार ने लिया संज्ञान

20 सितंबर से शुरू होगी मक्के की खरीद

इसके अलावा मूंग की खरीद के लिए 38 खरीद केंद्र खोले गए हैं. मिश्रा ने बताया कि मक्का की खरीद 20 सितंबर से शुरू होगी और 15 नवंबर तक जारी रहेगी. मक्का की बुआई 0.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, जिससे 0.23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है. मक्का की खरीद के लिए 19 खरीद केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने बताया कि विभाग ने फसलों की खरीद के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

2625 रुपये क्विंटल धान का एमएसपी

कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत केंद्रीय और राज्य पूल के लिए 60 लाख मीट्रिक टन धान और 3.83 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जाएगी. इसके अलावा, खरीफ फसलों के लिए प्रदेश की मंडियों में बारदाने एवं भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. भारत सरकार ने सामान्य किस्म के धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए किस्म के धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया है. बाजरे के लिए 2024-25 खरीफ खरीद सीजन के लिए एमएसपी 2625 रुपये प्रति क्विंटल है. 

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

वहीं, मिश्रा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि सभी खरीद केंद्रों पर हेल्प डेस्क, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों. इसके अलावा मंडियों में सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक वे-ब्रिज लगाने के आदेश दिए गए हैं. किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2600 जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें-  Milk Price: उपभोक्ताओं को लगने वाला है महंगाई का झटका, दूध की कीमतों में होगी 5 रुपये बढ़ोत्तरी

 

POST A COMMENT