एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का अधिकतम थोक भाव 4141 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है, क्योंकि कुछ ही महीने पहले उन्हें यही प्याज 500-700 रुपये क्विंटल के दाम पर ही बेचनी पड़ रही थी. लासलगांव मंडी महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है, जो देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक जिला है. देश में प्याज का दाम यहीं के हिसाब से तय हो जाता है. यहां 23 अक्टूबर को न्यूनतम दाम 1800, अधिकतम 4141 और औसत दाम 3900 रुपये रहा. आने वाले दिनों में इसका दाम और बढ़ सकता है. अगर एक महीने तक ऐसा ही दाम मिलेगा तब जाकर किसानों के घाटे की कुछ भरपाई हो पाएगी.
महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अनुसार विंचूर मंडी में न्यूनतम दाम 1500, अधिकतम 4199 और मॉडल प्राइस 3900 रुपये प्रति क्विंटल रहा. राज्य की ज्यादातर मंडियों में प्याज का दाम बढ़ रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने दाम बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो लंबे समय तक इस पर कंट्रोल नहीं रख पाई. किसान यह नहीं चाहते कि उपभोक्ता परेशान हों, लेकिन हमारी अपनी लागत और मेहनत का पैसा नहीं मारा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत
महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक है. कुल प्याज उत्पादन में यह 43 प्रतिशत का योगदान देता है. राज्य में एक साल में किसान तीन बार प्याज की फसल लेते हैं. इसलिए यहां पर फसल ज्यादा और कम होने का बाजार पर असर पड़ता है. इस साल राज्य में खरीफ सीजन की फसल की आवक अभी लेट है. दूसरी ओर रबी सीजन के प्याज काफी खराब हो गया है. बुवाई कम हुई है, इसलिए दाम ज्यादा है. लेकिन यह किसानों के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने बढ़ाया संतरे का आयात शुल्क, महाराष्ट्र के प्रभावित किसानों ने किया प्रदर्शन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today