MP 3465 गेहूं की किस्ममध्य प्रदेश के किसान MP 3465 गेहूं की किस्म पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जो 29 जनवरी, 2021 को आधिकारिक नोटिफिकेशन के बाद से तेजी से लोकप्रिय हुई है. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (JNKVV), जबलपुर में तैयार यह किस्म राज्य में गेहूं उगाने वाले किसानों की कई मायनों में मदद करती है. बात उपज की हो या गेहूं से होने वाली कमाई की, यह किस्म हमेशा से मददगार रही है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के किसान इस किस्म को अपना सबसे पसंदीदा बताते हैं. किसानों का कहना है कि MP 3465 किस्म उनकी कई व्यावहारिक चुनौतियों का समाधान करती है.
MP 3465 में बढ़ती दिलचस्पी का एक सबसे बड़ा कारण इसकी शानदार पैदावार की क्षमता है. समय पर बोए गए, सिंचित खेतों में - जो स्थितियां आमतौर पर मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं - यह प्रति हेक्टेयर 59.41 क्विंटल की प्रभावशाली औसत पैदावार देती है, जिसमें प्रति हेक्टेयर 73.2 क्विंटल तक की संभावित पैदावार हो सकती है.
पैदावार और खेती से होने वाली आय बढ़ाने की कोशिश कर रहे किसानों के लिए, इस तरह के शानदार उत्पादन ने MP 3465 को एक पसंदीदा विकल्प बना दिया है.
रतुआ रोग गेहूं की फसलों के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक समस्याओं में से हैं. MP 3465 पत्ती रतुआ और पीली रतुआ दोनों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखते हुए किसानों को महत्वपूर्ण लाभ देती है, जिससे पूरे बढ़ते मौसम में फसल सुरक्षा की गारंटी मिलती है. इससे कई फफूंदनाशक स्प्रे की जरूरत कम हो जाती है, जिससे किसानों का पैसा बचता है और उत्पादन का जोखिम कम होता है.
MP 3465 किस्म को विशेष रूप से समय पर बोए गए, सिंचित स्थितियों के लिए सिफारिश किया गया है - जो मध्य प्रदेश में खेती का मानक पैटर्न है. इस तालमेल के कारण, यह किस्म प्रमुख गेहूं उगाने वाले जिलों में लगातार अच्छा उत्पादन देती है, जिससे यह उन किसानों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन जाती है जो बुवाई के सही समय का पालन करते हैं.
पैदावार और रोग प्रतिरोधक क्षमता के अलावा, MP 3465 में अच्छा प्रोटीन कंटेंट होता है, जो अनाज के पोषण और बाजार मूल्य में सुधार करता है. ज्यादा प्रोटीन कंटेंट को गेहूं और आटा के ग्राहक और मिल मालिक दोनों महत्व देते हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचते समय एक अतिरिक्त फायदा मिलता है.
मध्य प्रदेश के पहले सोयाबीन उगाने वाला राज्य कहा जाता था. लेकिन सोयाबीन वाला यह राज्य अब एक नई शुरुआत कर रहा है. अब मध्य प्रदेश ने अपने ज्यादा गेहूं उत्पादन और क्वालिटी के लिए नाम कमाया है. मध्य प्रदेश के किसान KVK की मदद से वैज्ञानिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने धीरे-धीरे भारत में सबसे अच्छा गेहूं पैदा करके एक नई सफलता की कहानी लिखी है.
मध्य प्रदेश का शरबती गेहूं मेट्रो शहरों में डिमांड में सबसे ऊपर रहता है. चमकदार, सुनहरे दाने की कीमत ज्यादा मिलती है. मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद के थोक और रिटेल बाजारों में इसे गोल्डन या प्रीमियम गेहूं का नया नाम दिया गया है, या दिल्ली जैसे बड़े उत्तर भारतीय बाजारों में इसे सिर्फ MP गेहूं कहा जाता है. ऐसी और भी कई वैरायटी हैं जो मध्य प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रही हैं.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today