अदरक, हल्दी और मिर्च की खेती योजना पर खर्च होंगे 350 करोड़, समर्थन मूल्य पर अगले साल भी खरीद की घोषणा 

अदरक, हल्दी और मिर्च की खेती योजना पर खर्च होंगे 350 करोड़, समर्थन मूल्य पर अगले साल भी खरीद की घोषणा 

मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता योजना बाना कैह के लिए धन आवंटन में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत अदरक, हल्दी, मिर्च और झाड़ू घास की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. जबकि, समर्थन मूल्य पर खरीद अगले साल भी की जाएगी.

Advertisement
अदरक, हल्दी और मिर्च की खेती योजना पर खर्च होंगे 350 करोड़, समर्थन मूल्य पर अगले साल भी खरीद की घोषणा अगले वित्तीय वर्ष में किसानों से चारों प्रमुख कृषि फसलों की खरीद जारी रखेगी.

मिजोरम सरकार राज्य में अदरक, हल्दी, मिजो मिर्च और झाड़ू घास की खेती को बढ़ावा दे रही है. राज्य सरकार बाना कैह योजना (Bana Kaih scheme) या हैंडहोल्डिंग स्कीम के तहत इन फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर कर रही है. अब इस योजना के बजट में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है. जबकि, किसानों को वित्तीय मदद देने के लिए बैंकों को भी योजना से जोड़ा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अगले वित्तीय वर्ष में किसानों से इन चारों प्रमुख कृषि फसलों की खरीद जारी रखेगी. 

मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने 2025-2026 के लिए 15,198.76 करोड़ रुपये का राज्य बजट पेश किया. वित्त विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए 3,512.33 करोड़ रुपये की अनुदान की अनुपूरक मांगें भी पेश की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लाभार्थियों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए अप्रैल से एक योजना शुरू करेगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

बाना कैह योजना का बजट 75 फीसदी बढ़ाया 

मुख्यमंत्री ने बजट में किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए वित्तीय सहायता योजना बाना कैह या हैंडहोल्डिंग योजना के लिए धन आवंटन में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. विधानसभा में वार्षिक बजट और अनुपूरक मांगें पेश करते हुए लालदुहोमा ने कहा कि सरकार राज्य के प्रमुख कार्यक्रम बाना कैह योजना को प्राथमिकता देती है और वित्त वर्ष 2025-26 में इसके लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो चालू वित्त वर्ष में तय 200 करोड़ रुपये से 75 फीसदी अधिक है.

50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा 

उन्होंने कहा कि बाना कैह योजना (Bana Kaih scheme) या हैंडहोल्डिंग योजना पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी. इसके जरिए समावेशी आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है और उद्यमियों और किसानों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इसके तहत किसानों या लाभार्थियों को भागीदार बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ओर से 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. 

चारों प्रमुख फसलों की खरीद अगले साल भी होगी 

बाना कैह योजना (Bana Kaih scheme) के जरिए राज्य सरकार प्रमुख फसलों अदरक, हल्दी, मिजो मिर्च और झाड़ू घास की खेती को बढ़ावा देती है. जबकि, इन फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीद भी शुरू की जा रही है. 20 फरवरी से ताजा अदरक की खरीद शुरू हो चुकी है. जबकि इसी मार्च महीने में किसानों से झाड़ू घास समेत अन्य फसलों की खरीद भी शुरू की जा रही है. मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि उनकी सरकार अगले वित्तीय वर्ष में किसानों से इन चारों प्रमुख कृषि फसलों की खरीद जारी रखेगी. 

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT