देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो नींबू की लाभकारी खेती कर शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. देश में नींबू की खेती लगभग सभी राज्यों में की जाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, तमिलनाडु, गुजरात, असम, आंध्र प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों में प्रमुख रूप से की जाती है. वहीं नींबू के बाग को एक बार लगाने के बाद कई सालों तक सालभर पैदावार मिलती रहती है. अगर बात करें देश के किस राज्य में नींबू की सबसे ज्यादा पैदावार होती है, तो राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के अनुसार आंध्र प्रदेश देश में नींबू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. जहां पर पूरे भारत का लगभग 19.73 प्रतिशत नींबू का उत्पादन होता है. वही ओडिशा में नींबू का सबसे कम उत्पादन होता है. ऐसे में आइये जानते हैं, उपज में कौन हैं टॉप 6 राज्य-
वैसे तो आंध्र प्रदेश की मुख्य फसल चावल है और यहां के लोगों का मुख्य भोजन भी चावल है. वही राज्य के कुल अनाज के उत्पादन का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा चावल ही होता है, लेकिन राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के अनुसार, आंध्र प्रदेश पूरे भारत का लगभग 19.73 प्रतिशत नींबू का भी उत्पादन करता है. वहीं 19.73 प्रतिशत के साथ नींबू उत्पादन के मामले में देश में पहले स्थान पर भी है. यहां 6.93 लाख टन नींबू का उत्पादन होता है.
इसी प्रकार गुजरात को भी कपास, मूंगफली और तंबाकू की खेती के लिए देशभर में जाना जाता है, लेकिन राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के अनुसार, गुजरात देश में दूसरा नींबू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. यहां पर आंध्र प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा नींबू का उत्पादन होता है. दरअसल, गुजरात में देश का लगभग 17.80 प्रतिशत यानी 6.25 लाख टन नींबू का उत्पादन होता है.
इसे भी पढ़ें- Sugarcane Planter Machine: 8 घंटे में करती है ढाई एकड़ में गन्ने की बुवाई, जानें अन्य खासियत
महाराष्ट्र में आमतौर पर गन्ना, अंगूर, धान, ज्वार, बाजरा, गेहूं, तूर (अरहर), उडद, चना और दलहन आदि फसलों की खेती की जाती है. इसके अलावा यह तिलहन उत्पादक राज्यों में से एक प्रमुख उत्पादक राज्य है. यहां पर मूंगफली, सूरजमुखी और सोयाबीन प्रमुख तिलहनी फसलें हैं, लेकिन राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) के अनुसार, महाराष्ट्र देश का तीसरा सबसे बड़ा नींबू का उत्पादक राज्य भी है. यहां पर 9.85 प्रतिशत यानी 3.47 लाख टन नींबू का उत्पादन किया जाता है.
इसी प्रकार कर्नाटक में देश का 9.68 प्रतिशत यानी 3.40 लाख टन नींबू उत्पादन होता है, मध्य प्रदेश में 8.61 प्रतिशत यानी 3.02 लाख टन और ओडिशा 8.19 प्रतिशत यानी 2.88 लाख टन नींबू का उत्पादन होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today