धान का एक-एक दाना MSP पर खरीदेगी सरकार ... हरियाणा के कृषि मंत्री ने दिलाया किसानों को भरोसा 

धान का एक-एक दाना MSP पर खरीदेगी सरकार ... हरियाणा के कृषि मंत्री ने दिलाया किसानों को भरोसा 

राणा ने कहा कि सरकार किसानों से हर एक दाने का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी. उन्होंने यह भी जोर दिया कि राज्य सरकार पूरी तरह से किसानों के हितों की सुरक्षा और हर अनाज बाजार में खरीद एवं लिफ्टिंग की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राणा ने किसानों और कमीशन एजेंटों से धान की सुचारू लिफ्टिंग में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया.

Advertisement
धान का एक-एक दाना MSP पर खरीदेगी सरकार ... हरियाणा के कृषि मंत्री ने दिलाया किसानों को भरोसा हरियाणा में जारी धान की खरीद

पंजाब से सटे हरियाणा में भी धान की खरीद जारी है. खरीद के बीच ही राज्‍य के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने आज यमुनानगर जिले के सरस्वती नगर अनाज बाजार में चल रही धान खरीद और लिफ्टिंग प्रक्रिया की समीक्षा की. उन्होंने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, HAFED और अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. 

एमएसपी पर ही होगी खरीद 

राणा ने कहा, 'सरकार किसानों से हर एक दाने का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेगी.' उन्होंने यह भी जोर दिया कि राज्य सरकार पूरी तरह से किसानों के हितों की सुरक्षा और हर अनाज बाजार में खरीद एवं लिफ्टिंग की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. राणा ने किसानों और कमीशन एजेंटों से धान की सुचारू लिफ्टिंग में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने किसानों को साफ और अच्छी तरह से सुखाया गया धान बाजारों में लाने की सलाह दी ताकि सरकारी एजेंसियां समय पर एमएसपी पर खरीद कर सकें. 

किसानों से की बात 

अपने दौरे के दौरान, राणा ने टेस्टिंग मशीनों का उपयोग करके धान में नमी की जांच की. उन्होंने किसानों और व्यापारियों से बात करके उनकी समस्याओं और चिंताओं को समझा. राणा ने धान की आवक, खरीद, लिफ्टिंग, गेट पास और परिवहन से संबंधित रिपोर्टों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी खरीद केंद्रों में पीने के पानी, स्वच्छता, बिजली और सफाई जैसी पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां अधिकतम मात्रा में फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है. 

धीमी खरीद का आरोप 

वहीं राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में किसानों ने धीमी खरीद का आरोप लगाया है. जिले के विभिन्न गांवों से आए कई किसानों ने शनिवार को करनाल की नई अनाज मंडी के मेन गेट पर धीमी खरीद का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.  किसानों ने अधिकारियों पर उनकी फसल को एमएसपी पर न खरीदने और फसल में नमी के बहाने कटौती करने का भी आरोप लगाया. गुस्साए किसानों ने अपनी भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंडी के मुख्य द्वार पर खड़ी कर दीं और विरोध स्वरूप धरना दिया. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT