CCI ने लॉन्च किया 'कपास किसान' मोबाइल ऐप, अब किसान 1 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

CCI ने लॉन्च किया 'कपास किसान' मोबाइल ऐप, अब किसान 1 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

भारतीय कपास निगम (CCI) ने किसानों की सुविधा के लिए 'कपास किसान' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. अब किसान 1 सितंबर से ऑनलाइन पंजीकरण कर समर्थन मूल्य (MSP) पर कपास बेच सकेंगे. जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, स्लॉट बुकिंग और एमएसपी की नई दरों की पूरी जानकारी.

Advertisement
CCI ने लॉन्च किया 'कपास किसान' मोबाइल ऐप, अब किसान 1 सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनसीसीआई ने 'कॉटन फार्मर' मोबाइल ऐप लॉन्च किया

भारतीय कपास निगम लिमिटेड (CCI) ने किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब जो किसान समर्थन मूल्य (MSP) पर कपास बेचना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा. इसके लिए CCI ने 'कपास किसान' मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसे किसान Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

1 सितंबर से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कपास बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण 1 सितंबर से शुरू हो जाएगा और 30 सितंबर तक चलेगा. हालांकि, अक्टूबर में खरीद शुरू होने के बाद भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. पहले यह पंजीकरण मैन्युअल तरीके से होता था, लेकिन अब यह पूरी तरह डिजिटल होगा, जिससे किसानों को बार-बार केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

मोबाइल ऐप से होगा रजिस्ट्रेशन

'कपास किसान' ऐप के माध्यम से किसान स्व-आधारित पंजीकरण कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने भूमि दस्तावेज, कपास की बुवाई क्षेत्र का विवरण और संबंधित कृषि विभाग या राजस्व विभाग से प्रमाणित जानकारी अपलोड करनी होगी. यह डेटा राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से ही जारी किया जाएगा.

स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध

केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए सीसीआई ने ऐप में स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी शुरू की है. किसान 7 दिन के रोलिंग आधार पर स्लॉट बुक कर सकते हैं. स्लॉट की उपलब्धता के अनुसार वे अपनी सुविधा के अनुसार तारीख चुन सकेंगे और उसी दिन अपनी फसल बिक्री के लिए केंद्र पर ला सकेंगे.

कपास की बुवाई का रकबा

इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में लगभग 1.80 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई हुई है, जो पिछले साल की तुलना में करीब 61 हजार हेक्टेयर ज्यादा है. अनुमान है कि अक्टूबर में कपास मंडियों में पहुंचने लगेगी. समय पर खरीद शुरू होने से किसानों को MSP का पूरा लाभ मिल सकेगा.

जिले में 9 केंद्रों पर होगी CCI की खरीद

जिले में सीसीआई द्वारा 9 मंडियों में कपास खरीदने की संभावना है, जिनमें हनुमानगढ़ टाउन, जंक्शन, गोलूवाला, पीलीबंगा, रावतसर, भादरा, नोहर, टिब्बी और संगरिया शामिल हैं. इन केंद्रों के सचिवों को किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं.

एमएसपी में हुई बढ़ोतरी

  • सरकार ने इस बार कपास के समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है.
  • मीडियम स्टेपल कपास का MSP: 7710 रुपये प्रति क्विंटल
  • लंबी स्टेपल कपास का MSP: 8110 रुपये प्रति क्विंटल
  • कुल बढ़ोतरी: 589 रुपये प्रति क्विंटल

‘कपास किसान’ ऐप का लॉन्च होना किसानों के लिए एक सकारात्मक बदलाव है. इससे पंजीकरण प्रक्रिया आसान होगी, केंद्रों पर भीड़ कम होगी और किसान अपने समय अनुसार फसल बेच सकेंगे. अगर आप कपास किसान हैं, तो 1 सितंबर से पहले एप डाउनलोड करें और पंजीकरण जरूर करवाएं, ताकि आप सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकें.

POST A COMMENT