मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के पानी से सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल बर्बाद

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के पानी से सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल बर्बाद

बिहार का मुजफ्फरपुर जिला अभी बाढ़ की चपेट में है. मुजफ्फरपुर जिले के कई गांवों में बागमती नदी का पानी घुस गया है. जिससे कई गांवों के किसानों की सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों में मायूसी है. कई किसानों ने कर्ज लेकर सब्जी की खेती की थी, उनकी परेशानी अधिक बढ़ गई है.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी के पानी से सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल बर्बादसब्जी की फसल बर्बाद

मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कटरा के बकुची पतारी गांव में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. इससे सड़कों पर तेज बहाव हो रहा है. वहीं, सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बाढ़ के पानी में सब्जी तोड़ने वाले किसान परेशान हैं. किसी तरह सब्जी को छानकर ओने-पोने भाव में बेच रहे हैं. बसघट्टा पंचायत के बकुची अंदामा, पतारी, बर्री, गंगिया, भवानीपुर गांव के दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. जिले के कई नदियों मे पानी का जलस्तर बढ़ गया है.

सब्जी की फसल हुई बर्बाद 

लखनदेई और मनुषमारा नदी के साथ ही बागमती नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इससे निचले इलाके में बसे लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, लगातार पानी में वृद्धि होने से लगभग 150-200 बीघा मे लगी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. बाढ़ के पानी की वजह से परवल, भिंडी और करेला समेत एक दर्जन सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. एक ओर जहां बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण बभनगावां पश्चिम में तकरीबन 150-200 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं कई गांवों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.

ये भी पढ़ें:- बंपर उपज देने वाली है सफेद तिल की वैरायटी IIOS-1101, किसान ऐसे करें खेती

नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से नदी किनारे खेती करने वालों के सामने कई समस्याएं आ गई हैं. बाढ़ के कहर को देखते हुए किसान अपनी तिल, बाजरा, अरहर और मूंग की कच्ची फसलों को पानी से निकालकर पशु चारा के रूप में उपयोग कर रहे हैं. साथ ही नदी किनारे बसे लोग अपने आवासीय व्यवस्था को संभालने में जुट गए हैं.

बाढ़ से फसल बर्बाद
बाढ़ से फसल बर्बाद

किसानों ने जताया दुख

गांव के किसान कमलेश महतो ने बताया कि सब फसल बर्बाद हो गई है. सरकार को कुछ मदद करनी चाहिए. कमलेश दो बीघा में सब्जी की खेती करते हैं. लेकिन बाढ़ से पूरी फसल बर्बाद हो गई है. उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये खर्च किए थे. लेकिन बाढ़ ने सारी फसल को बर्बाद कर दी. कमलेश ने अपने खेतों में परवल, भिंडी, करेला, कद्दू और मिर्च उगाया था.

स्थानीय किसान लाल बाबू ने बताया कि महाजन ने कर्ज पर रुपये लेकर सब्जी की खेती की थी. अब बाढ़ की वजह से सभी फसल बर्बाद हो गई. लगातार पानी में वृद्धि होने से जिले में लगभग डेढ़ दौ से सौ बीघे में लगी सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. बाढ़ के पानी की वजह से परवल, भिंडी और करेला समेत एक दर्जन सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है. हमलोंगो का सारा पैसा डूब गया, अब हमलोगों का जीवन यापन कैसे चलेगा.

POST A COMMENT