रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं के दाम में बढ़ोत्तरी जारी है. देश में इसका अधिकतम भाव 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. इसी तरह औसत भाव 30.9 और न्यूनतम 22 रुपये है. उपभोक्ता मामले मंत्रालय के प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन ने 18 अगस्त को देश में गेहूं के रिटेल भाव की यह जानकारी दी है. ये तो रही उपभोक्ताओं को मिलने वाले गेहूं के दाम की. अब जानते हैं कि आखिर किसानों को मंडी में थोक भाव कितना मिल रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया है कि 1 से 14 अगस्त के बीच किसानों को गेहूं का भाव 2518 रुपये प्रति क्विंटल मिला है.
कृषि मंत्रालय के अनुसार 1 से 14 अगस्त के बीच कर्नाटक में गेहूं का थोक दाम सबसे ज्यादा 3302 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जो पिछले साल से 8.78 फीसदी कम है. साल 2023 की इसी अवधि में 3619.69 रुपये प्रति क्विंटल दाम था. महाराष्ट्र में इस साल गेहूं का थोक भाव 2939.82 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 14.79 फीसदी कम है. पिछले वर्ष दाम 3450.22 रुपये क्विंटल था. हालांकि, राष्ट्रीय औसत की बात करें तो गेहूं के दाम में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.19 फीसदी का इजाफा हो गया है. इस साल 2517.71 रुपये प्रति क्चिंटल दाम है तो पिछले वर्ष यह सिर्फ 2393.43 रुपये प्रति क्विंटल था.
इसे भी पढ़ें: घाटे से बचाने के लिए चीनी मिल मालिकों को दी गई है दाम की 'गारंटी' तो किसानों को क्यों नहीं?
प्राइस मॉनिटरिंग डिवीजन के अनुसार 18 अगस्त 2024 को गेहूं के आटे का अधिकतम दाम 65 रुपये प्रति किलो था. औसत दाम 35.78 और न्यूनतम दाम 28 रुपये प्रति किलो रहा. दिल्ली में आटा का दाम 32, जम्मू-कश्मीर में 41.5, हरियाणा में 33.33 और महाराष्ट्र में 43.53 रुपये प्रति किलो रहा.
इस साल देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं की आवक कम है. कृषि मंत्रालय ने 1 से 14 अगस्त के तक के आंकड़ों का विष्लेषण करके बताया है कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले आवक 13 फीसदी कम है. इस साल अगस्त के दो सप्ताह में 4,78,658 टन गेहूं बिकने आया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 5,51,728 टन था. यह आवक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और तेलंगाना की मंडियों को मिलाकर दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: पैकेटबंद मसालों में कैंसर वाला केमिकल...केंद्र ने कहा 34 सैंपल लिए गए थे, आखिर जांच रिपोर्ट में क्या मिला?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today