मध्य प्रदेश के सीहोर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की बंपर आवक देखने को मिली. यहां बड़ी संख्या में किसान गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे. यहां गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की करीब 1 से 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. तो वहीं कई किसान देर रात को ही मंडी में गेहूं लेकर पहुंच गए.
मिली जानकारी के अनुसार सीहोर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेहूं की बंपर आवक हुई. रविवार के एक दिन की छुट्टी के बाद सोमवार मंडी खुली. जिसके चलते गेहूं बेचने के लिए बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान कृषि उपज मंडी पहुंचे.
कृषि उपज मंडी में गेहूं की नीलामी चल रही है और गेहूं खरीदा जा रहा है. लेकिन, बंपर आवक के चलते किसानों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है यहां लंबी लाइन के चलते किसान परेशान नजर आ रहे है और आसानी से नंबर भी नहीं आ रहा है.
सीहोर जिले के आसपास के भी किसान अपनी उपज लेकर पहुंच गए हैं, जिसके चलते लंबी लाइन लग गई है. कुछ किसान तो देर रात ही पहुंच गए तो कुछ अल सुबह से ही कतारों में खड़े हुए है. लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है. जिससे किसान परेशान है.
अपनी उपज को बेचने आए किसान महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह यहां रात के करीब 3 बजे से ही आए हुए है. पर यहां गेहूं बेचने के लिए ट्रैक्टरों का हुजूम लगा हुआ है. जिसमें करीब दो किलोमीटर की लंबी लाइन लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक नंबर नहीं आया है.
गेहूं का नीलाम कर रहे बने सिंह मेवाड़ा, सहायक उप निरीक्षक कृषि मंडी ने बताया कि मंडी में गेहूं की बंपर आवक हुई है. जिसमें, बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. छुट्टी के बाद मंडी खुलने की वजह से मंडी के बाहर लंबी लाइन लग गई है. करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन है. लेकिन, सभी किसानों का गेहूं खरीद लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2125 रुपये से लेकर 4200 रुपये तक गेहूं नीलम हो रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today