Banana Price: महाराष्ट्र में 4000 रुपये क्व‍िंटल तक पहुंच गया केले का दाम

Banana Price: महाराष्ट्र में 4000 रुपये क्व‍िंटल तक पहुंच गया केले का दाम

केले का अच्छा दाम मिलने से खासतौर पर वो क‍िसान खुश हैं, ज‍िनके खेत बार‍िश और कीटों से होने वाले नुकसान से बच गए हैं. इस साल अच्छे दाम की वजह से बड़े पैमाने पर केले की खेती होगी. महाराष्ट्र का जलगांव ज‍िला केला उत्पादन के ल‍िए मशहूर है. 

Advertisement
Banana Price: महाराष्ट्र में 4000 रुपये क्व‍िंटल तक पहुंच गया केले का दामकेले की कीमतों मे हुई बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में इस समय किसानों को केले का अच्छा दाम मिल रहा है. राज्य की कई मंडियों में भाव 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में केले की मांग बढ़ रही है. अमूमन हर साल ठंड में केले की क़ीमतों में गिरावट देखी जाती है. लेकिन इस साल उत्पादन में कमी है, ज‍िससे मंड‍ियों में आवक कम हो गई है और दाम लगातार बढ़ रहा है. किसानों ने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे ही भाव जारी रहा तो उन्हें फायदा हो सकता है. महाराष्ट्र के जलगांव, सोलापुर और पुणे में सबसे ज्यादा केले की खेती की जाती है.

केला किसान संघ के अध्यक्ष किरण चव्हाण का कहना है क‍ि कीमतों में बढ़ोतरी का लाभ सभी किसानों को नहीं हो रहा है. क्योंकि इस साल महाराष्ट्र में केला उत्पादन कम हो गया है. बेमौसम और अत‍ि बार‍िश की वजह से काफी खेती चौपट हो गई. उत्पादन कम होने की दूसरी वजह बीमारी है. केले की फसल पर सीएमवी (ककड़ी मोजेक वायरस) और करपा रोग लगने से काफी नुकसान हो रहा है.

पौधों की बुकिंग हुई शुरू

उधर, अगली फसल के ल‍िए राज्य के किसानों ने केले के पौधों की बुकिंग शुरू कर दी है. किसानों ने केले के पौधे समय पर मिलने की उम्मीद जताई है. वहीं पिछले साल केले के पौधे चार महीने पहले ही बुक करा लिए गए थे, लेकि‍न सही समय पर नर्सरी नहीं मिलने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. किसानों का कहना है कि अगर रोपण के लिए नर्सरी संचालक समय से किसानों को पौधे उपलब्ध कराएंगे तो साल के अंतिम समय तक बागों के क्षेत्र में वृद्धि की संभावना हो सकती है. 

अच्छा दाम बढ़ाएगा खेती का रकबा 

केला उत्पादक किसान ईश्वर माली ने बताया कि वो पिछले पांच साल से केले की खेती कर रहे हैं, लेकिन, दो-तीन साल से केले के दाम अच्छे नहीं मिले थे. इस साल केले के दाम में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. केले के अच्छे दाम मिलने से कुछ किसान खुश हैं. खासतौर पर वो क‍िसान ज‍िनके खेत का बार‍िश और कीटों से नुकसान नहीं हुआ. इस साल अच्छे दाम की वजह से बड़े पैमाने पर केले की खेती करने पर ज़ोर द‍िया जाएगा.  

ये भी पढ़ें: अल्फांसो आम का करना पड़ सकता है इंतज़ार, जलवायु पर‍िवर्तन का उत्पादन पर भी असर!

किस मंडी में कितना मिल रहा है रेट

  • महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड के अनुसार यवला मंडी में 4 जनवरी को केले का न्यूनतम भाव 1735 रुपये प्रत‍ि क्विंटल रहा. जबक‍ि औसत रेट 2125 रुपये प्रत‍ि क्विंटल दर्ज क‍िया गया.
  • पुणे में भुसावली केला 5 जनवरी को न्यूनतम 1500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के दाम पर ब‍िका. जबक‍ि अधिकतम दाम 4000 और औसत भाव 2700 रुपये क्व‍िंटल रहा. 
  • पंढरपुर मंडी में 80 क्विंटल केले की आवक हुई जिसका न्यूनतम 1300 और अध‍िकतम 1652 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के भाव पर ब‍िका. जबक‍ि औसत भाव 1500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • नासिक मंडी में केले की 110 क्विंटल आवक हुई जिसका न्यूनतम भाव ही 1100 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. यहां अध‍िकतम भाव 2200 रुपये क्व‍िंटल रहा. जबक‍ि औसत दाम 1600 रुपये रहा. 
  • पुणे मोशी मंडी में लोकल केल 3 जनवरी को न्यूनतम 1500  और अध‍िकतम 5000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल के भाव पर ब‍िका. औसत भाव 3250 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल दर्ज क‍िया गया.

 

ये भी पढ़ें: Maharashtra: कर्ज लेकर लगाए थे अंगूर के बाग, तेज हवाओं ने बर्बाद कर दी पूरी फसल, पढ़ें किसान की आपबीती

POST A COMMENT