Advertisement
आखिर होता क्या है अंतरिम बजट, कब आती है घाटा बजट की बारी, जानें सभी जवाब, देखें Video

आखिर होता क्या है अंतरिम बजट, कब आती है घाटा बजट की बारी, जानें सभी जवाब, देखें Video

1 फरवरी को भारत सरकार अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में जानें बजट क्या होता है. बता दें कि बजट एक तरह से अनुमानित आमदनी और अनुमानित खर्च का ब्यौरा होता है. इसे और आसानी से ऐसे समझिए कि जिस तरह से आप हर महीने अपने घर का बजट बनाते हैं कि कितनी आमदनी है और कितना खर्च करेंगे. इसी तरह सरकार का बजट भी ऐसा ही होता है. सरकारी बजट आम तौर पर एक वर्ष के लिए आमदनी और लागत की रूपरेखा होती है. सरकार के बजट की समयसीमा 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए निर्धारित होती है.