जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब 25 सितंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. यहां राजौरी जिले की बुधल सीट पर चाचा और भतीजे के बीच कड़ा मुकाबला है, जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यहां भाजपा के चौधरी जुल्फिकार अली और उनके भतीजे और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) उम्मीदवार जावेद इकबाल चौधरी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. चौधरी जुल्फिकार अली दो बार के विधायक और पूर्व मंत्री हैं. वहीं, जावेद इकबाल चौधरी ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के सदस्य और अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित बुधल सीट जम्मू-कश्मीर पर भी 25 सितंबर को वोटिंग है. जम्मू-कश्मीर में कुल 26 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है. पॉलिटिकल एक्सपर्ट विकास कुमार कहते हैं, "इस बार यहां भाजपा, एनसी, पीडीपी और बसपा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, लेकिन भाजपा के चौधरी जुल्फिकार अली और एनसी के जावेद इकबाल चौधरी के कड़ी टक्कर देखी जा रही है."
बता दें कि चौधरी जुल्फिकार अली गुज्जर नेता हैं, जो इस क्षेत्र से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने 2008 और 2014 में दो बार पूर्ववर्ती दरहाल सीट से जीत हासिल की थी और भाजपा-पीडीपी की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे थे. वह पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए हैं. जुल्फिकार अली ने गुज्जरों और बकरवालों के लिए लंबे समय से मांगे जा रहे एसटी आरक्षण को सुरक्षित करने के लिए भाजपा की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने हमेशा लोगों के लिए काम किया है. मेरा अनुभव और विश्वास है कि मैं जीतूंगा और भाजपा सरकार बनाएगी."
ये भी पढ़ें - Jammu Kashmir Elections: तीन परिवारों ने जम्हूरियत और कश्मीरियत को कुचल दिया है-श्रीनगर में बोले पीएम मोदी
वहीं, जावेद इकबाल चौधरी भी चाचा से मुकाबले के लिए तैयार हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "लोगों को एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो वास्तव में उनकी भलाई के लिए काम करे.'' उन्होंने चाचा जुल्फिकार अली को लेकर कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विकास कार्य नहीं हुए. हम लोगों के समर्थन से चुनाव जीतेंगे. इस सीट से चुनाव लड़ने वाले अन्य उम्मीदवार पीडीपी के गुफ्तार अहमद और बसपा के अब्दुल राशिद हैं. युवा आदिवासी कार्यकर्ता गुफ्तार अहमद ने क्षेत्र में वंशवादी राजनीति के खिलाफ मोर्चा खोला है.
बुधल के मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पर्यटन, क्षेत्र में खराब सड़कें, बुधल को शोपियां से जोड़ने की मांग प्रमुख मुद्दे हैं. स्थानीय लोग कोटरंका को उप-जिला घोषित करने और डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी मांग कर रहे हैं. यहां के स्थानीय निवासी अब्दुल गनी चौधरी ने कहा कि हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो विकास के वादों को पूरा करे. एक अन्य मतदाता ने कहा कि खवास में कई स्कूल जर्जर हालत में हैं. बता दें कि इस सीट पर 44,761 महिलाओं सहित 95,072 मतदाता हैं और 136 मतदान केंद्र हैं. यह सीट परिसीमन प्रक्रिया के दौरान बनाई गई थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today