हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट

हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है.

Advertisement
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्टहरियाणा में विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है.

चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि हरियाणा में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं. हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी. हरियाणा में 20 हजार 269 पोलिंग स्टेशन हैं. 150 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ होंगे.

हरियाणा में 2 करोड़ 1 लाख वोटर्स

हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होगा. यहां 73 जनरल, 17 एससी सीटें हैं. यहां 2 करोड़ 1 लाख वोटर्स हैं. 95 लाख महिला मतदाता हैं. हरियाणा में 10321 वोटर्स की उम्र 100 से अधिक है. हर‍ियाणा में 20629 पोल‍िंग स्टेशन हैं. शहरी में 7000 और रूरल में लगभग 13000 बूथ होंगे. मल्टी स्टोरी हाउस‍िंग सोसायटी में भी पोल‍िंग स्टेशन बनेंगे. फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत में ऐसा क‍िया गया है.

हरियाणा चुनाव के पुराने नतीजे
हरियाणा चुनाव के पुराने नतीजे

21 अक्टूबर 2019 को डाले गए थे वोट

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पिछले चुनाव यानी 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे. चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को हुआ था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

हरियाणा के पिछले बार के चुनाव नतीजे

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी दल के रूप में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 36.7 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी. कांग्रेस को 28.2 फीसदी वोट शेयर के साथ 31, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 14.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 10, हरियाणा लोकहित पार्टी को एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट पर जीत मिली थी. 2019 के चुनाव में सात निर्दलीय भी विजयश्री हासिल कर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 46 सीटों का है. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. 

चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी. हालांकि, इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था. फिलहाल हरियाणा में एनडीए के पास 43 और इंडिया ब्लॉक के पास 42 सीटें हैं. वहीं, 2024 में हरियाणा में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना है. 

POST A COMMENT