
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों का एलान हो चुका है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. यह लोकसभा चुनाव से भी कम चरणों में हो रहा है. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और तीसरे चरण का चुनाव एक अक्तूबर को होगा. इसके बाद चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. बता दें कि 2019 में धाना 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शाषित क्षेत्र बनाया गया था. तभी से वहां के राजनीतिक दल लगातार इसे राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग कर रहे थे. इसके जवाब में सरकार की तरफ से यह कहा जा रहा था कि पहले चुनाव होंगे और उसके बाद ही राज्य का दर्जा वापस मिलेगा.
प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशन में 100 प्रतिशत सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. सभी मतदानकर्मियों को निष्पक्ष चुनाव कराना है. सभी राज्यों के आयोग को इसके लिए विशेष दिशानिर्देश गए हैं. चुनाव की तैयारियों को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सभी पार्टियों के नेताओं ने कहा था कि सभी पार्टी के प्रत्याशियों को बराबर सुरक्षा दिया जाए. इसलिए जो भी प्रत्याशी होंगे और जो चुनाव प्रचारक होंगे उन सभी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Assembly Election 2024: पढ़ें, चुनाव से पहले किसानों के लिए सीएम सैनी की 10 बड़ी घोषणाएं
राजीव कुमार ने कहा कि लंबे समय के अंतराल के बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव हो रहा है. जम्मू कश्मीर में सभी चीजें एक साथ कायनात ने जमा की हैं. त्योहार भी है और केसर के साथ ट्यूलिप का सीजन चल रहा है. यह एक अच्छा संकेत है. तीन जून को ही हमने कहा था कि चुनाव का समय और चरण कम होगा. यहां पर 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में किस्तवाड़, डोडा, रामबान, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और सोफियां में वोट डाले जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पूंछ, रजौरी और रेयासी में वोट डाले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण में जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, बांदीपुरा, कुपवाड़ा और बारामुला में वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएगा रिजल्ट
इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के 90 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. जम्मू कश्मीर में इससे पहले 87 विधानसभा सीटो पर चुनाव हुआ था. जिसमें लद्दाख की भी 6 सीटें थीं. लेकिन मई 2022 के परिसीमन के बाद अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है. इस तरह से जम्मू में 43 विधानसभा सीट और कश्मीर में 47 विधानसभा सीट हो गए हैं. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान यहां पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया था. वो उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी विधानसभा चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करेंगे. वहीं हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today