Advertisement
बकरियों की अकाल मृत्यु से न हों परेशान, इन ट‍िप्स से मिलेगा समाधान

बकरियों की अकाल मृत्यु से न हों परेशान, इन ट‍िप्स से मिलेगा समाधान

बकरी पालन कम लागत में दोहरा मुनाफा देने वाला कारोबार है. लेकिन, बकरी (Goat) पालन में जरा सी चूक बड़ा नुकसान करा सकती है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. एमके सिंह का ये यह कहना है. उन्होंने बताया कि बकरी पालन में सबसे ज्या‍दा नुकसान बच्चों में मृत्यु दर से होता है. अगर इसे कम कर लिया जाए तो फिर कोई नुकसान ही नहीं है. इसे कम करने के लिए कोई लम्बा-चौड़ा बजट भी नहीं बनाना है. सीआईआरजी के दिए गए चार्ट का ही अगर पालन कर लिया जाए तो मृत्यु दर (Mortality Rate) को कम किया जा सकता है. इस वीडियो में देखिए बकरियों में मृत्यु दर कैसे कम करें.