Advertisement
भारत की जमनापारी नस्ल की बकरी की दुनियाभर में डिमांड, जानें क्या है खास?

भारत की जमनापारी नस्ल की बकरी की दुनियाभर में डिमांड, जानें क्या है खास?

 

भारत की जमनापरी नस्ल (Jamnapari Nasal) के बकरों की दुनिया डिमांड करता है. नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया आदि देश में इस नस्ल के बकरे और बकरियां भेजी जा चुकी हैं. खासतौर पर सफेद रंग में पाए जाने वाले यह बकरे सामान्य से ज्यादा लंबे होते हैं. इसके अलावा ये बकरे देखने में भी खूबसूरत होते हैं. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा (CIRG) भी लगातार इस नस्ल पर काम कर रहा है. हाल ही में इसके लिए संस्थान को पुरस्कार दिया गया था. यह नस्ल यूपी के इटावा शहर ही है. सीआईआरजी के सीनियर साइंटिस्टर और जमनापरी नस्ल के एक्सपर्ट डॉ. एमके सिंह ने किसान तक को बताया कि दूसरे देश भारत से जमनापरी नस्ल के बकरों की डिमांड अपने यहां कि बकरियों की नस्ल सुधार के लिए करते हैं. देखिए ये वीडियो.