बकरी को पालना सबसे सस्ता है. बकरी पालन पर मुनाफा भी अच्छा कमाया जा सकता है. सरकार भी नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत लोन देकर बड़ी मदद कर रही है. ये कहना है केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG), मथुरा के सीनियर साइंटिस्ट एके दीक्षित का. साथ ही उनका यह भी कहना है कि बकरी पालने के साथ ही अगर हम उसकी मार्केटिंग पर भी ध्यान देंगे तो बकरी पालन का कारोबार जल्द ही रफ्तार भी पकड़ेगा. डॉ. एके दीक्षित ने बताया कि जब आप 100 बकरी और पांच बकरे पालते हैं तो एक साल में आपका फार्म तैयार हो जाएगा. बकरियां मुनाफा देने लायक हो जाएंगी. इस प्लान के हिसाब से औसत एक बकरी पर सात से आठ हजार रुपये की बचत हो जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today