Bakri Palan: बकरी पालन में असल मुनाफा बकरी के बच्चों से होता है. सालभर जितने बच्चे मिलेंगे उतना ही मोटा मुनाफा होगा. ये बकरी पालन में मुनाफे की बुनियाद भी होते हैं. लेकिन बकरी के बच्चे मुनाफे में तब बदलते हैं जब उनकी मृत्यु दर को कम या फिर पूरी तरह से कंट्रोल किया जाए. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के साइंटिस्ट की मानें तो मृत्यु दर कम करने की तैयारी बकरी के गर्भधारण से ही शुरू हो जाती है. साथ ही बच्चा पैदा होने के कम से कम 15 दिन तक खास देखभाल करनी होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today