Advertisement
बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने CIRG मथुरा पहुंचे थे बॉलीवुड सुपर स्टार राजेश खन्ना, जानें पूरा किस्सा

बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने CIRG मथुरा पहुंचे थे बॉलीवुड सुपर स्टार राजेश खन्ना, जानें पूरा किस्सा

 

बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे पहलू हैं जिनके बारे में आप जानते होंगे, लेकिन इस वीडियो में आप जानेंगे एक ऐसी कहानी जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा. ये बात तब की है जब राजेश खन्ना बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने मथुरा के CIRG इंस्टीट्यूट पहुंचे थे. एक बार रात के वक्त राजेश खन्ना अपने पीए के साथ CIRG मथुरा आए थे. चूंकि रात का वक्त था तो कोई उन्हें पहचान नहीं पाया और गेस्ट हाउस में ठहरा दिया गया. सुबह जब मैस का एक कर्मचारी चाय लेकर गया तो तब उनकी पहचान खुली. उन्होंने CIRG में रुककर बकरी पालन की पूरी जानकारी ली थी. जानें पूरा किस्सा.