Advertisement
इस दूध के आगे गाय और भैंस भी हैं पीछे, चौंका देंगे फायदे, देखें वीडियो

इस दूध के आगे गाय और भैंस भी हैं पीछे, चौंका देंगे फायदे, देखें वीडियो

विदेशों में भी भारतीय नस्ल के बकरे-बकरियां पसंद किए जा रहे हैं तो इसके पीछे भी कई बड़ी वजह हैं. अगर सिर्फ दूध की ही बात करें तो भारत में बकरियों ने दूध के मामले में विदेशी गायों को पीछे छोड़ दिया है. बकरियों की एक नस्ल बीटल तो ऐसी है जो देसी नस्ल की गाय से भी ज्यादा दूध देती है. इसीलिए शायद बकरियों को गरीब की गाय भी कहा जाता है. ये बकरी का ही दूध है जो कुछ मौकों पर 600 से 800 रुपये और कभी-कभी तो एक हजार रुपये लीटर तक बिक जाता है.