Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोरों का वीआईपी अंदाज सोशल मीडिया में सुर्खिया बना हुआ है. अमेठी की जायस कोतवाली इलाके में बीते दो दिन पहले 4 बदमाशों ने लग्जरी कार से बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने रात के अंधेरे में कार को कुछ दूर पर खड़ी कर दिया. इसके बाद बकरी को कार में लाद कर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कार से बकरी चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
यह पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के चौधराना मुहल्ले का है. जानकारी के मुताबिक, जायस के चौधराना मोहल्ले के रहने वाले मकबूल अहमद के घर के बाहर बंधी बकरी को चुराने 4 बदमाश बड़ी से लग्जरी कार में आए और धीरे से बकरी की रस्सी काटकर उसे गोद में उठाकर दौड़ते हुए कार में बैठकर फरार हो गए. बकरी चुराने वाले में चार चोर थे. एक चोर जो गाड़ी चला रहा था वह गाड़ी पर ही बैठा था. दूसरा गाड़ी के पास खड़ा था और तीसरा रास्ते में खड़ा था जबकि चौथा बकरी चुराने के लिए घर के सामने बने और बरामदे में गया हुआ था. बकरी चुराने की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी घर मालिक को हुई उन्होंने पूरे मामले की तहरीर देकर जायस कोतवाली में दी.
यह भी पढ़ें- दुकान में मालिक के साथ बैठती है गाय, खुद खोेलती है शो रूम का दरवाजा, देखें Video
सूचना के बाद जायस कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों के पता लगाने में जुट गई है और सभी चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की बात कर रही है. पूरे मामले पर जायस एसओ देवेंद्र सिंह ने किसान तक से बातचीत में कहा कि बकरी चोरी घटना हुई थी, लक्जरी कार सवारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.
पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र थाने में दिया गया है. एसओ ने बताया कि चोरों ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी का इस्तेमाल किया था, वहीं कार पर गाड़ी का नंबर नहीं था. सिंह ने बताया कि चोर बाहरी जिले का होना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Vegetable Farming: यूपी में हो रही बारिश से सब्जियों की फसल पर पड़ा असर, किसान हुए परेशान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बता दें कि यूपी के कुछ जिलों में बकरी चोर गैंग सक्रिय है, जो कार से गांव-गांव जाकर मौका देख बकरों को उठा लेते हैं और उन्हें लाखों में बेच देते हैं. लोग इसलिए शक नहीं करते हैं क्योंकि वह कार से गांव में घूमते हैं और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे देते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today