Advertisement
दुकान में मालिक के साथ बैठती है गाय, खुद खोेलती है शो रूम का दरवाजा, देखें Video

दुकान में मालिक के साथ बैठती है गाय, खुद खोेलती है शो रूम का दरवाजा, देखें Video

 

इंसानों के अटूट प्यार के रिश्ते की कहानी तो आपने सुनी होगी, लेकिन एक गाय और दुकानदार का अटूट रिश्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. हर कोई इनके प्यारे से रिश्ते को देखकर काफी हैरान है.. ये कहानी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले अखिल जैन पद्म डाकलिया और चंद्रमणि की है.. पंडरी कपड़ा मार्केट में एक शोरूम के मालिक पद्म के यहां रोजाना एक गाय आती है. जिसे ये प्यार से चंद्रमणि कहकर बुलाते हैं. ये गाय खुद ही शोरूम का दरवाजा खोलती है. बड़े ही आराम से अंदर आती है. दुकान मालिक को एक नजर ढूंढती है. फिर खुद ही गद्दे के ऊपर चढ़कर बैठ जाती है. 7 साल से चंद्रमणि रोजाना शोरूम में आती है.. सुनिए दुकान के मालिक पद्म डाकलिया का इसपर क्या कहना है..