उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की एक बड़ी समस्या है. इस मामले को लेकर राज्य में कई बार सियासत भी तेज होती है पर समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. कई बार यह पशु हिंसक भी हो जाते हैं और आम लोगों पर हमला भी कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरीके से एक छुट्टा गाय लोगों को हमला कर रही है. यह मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रकाबगंज क्षेत्र के खजुआ चौकी का है.
यहां लगे एक सीसीटीवी का फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छुट्टा गाय कैसे हमलावर होकर सड़क से निकल रहे लोगों को अपना निशाना बना रही है. गाय के इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक गाय की मार से लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की गाय किस तरीके से एक लड़की के पीछे उसे दौड़ाकर अपना निशाना बना रही है. वहीं कुछ लोगों ने लड़की को बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन इसके बावजूद उस लड़की को गाय से सड़क के बीचों-बीच पटक दिया. इतना ही नहीं, गाय ने लड़की को अपने पैरों से कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान लड़की को बचाने के लिए लोग सामने आए लेकिन गाय ने उन्हें भी मारकर नाली में गिरा दिया. इस बीच लड़की किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ेंः मधुमक्खी पालन के लिए बिहार सरकार दे रही 80 प्रतिशत सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
वायरल वीडियो के अनुसार छुट्टा काले रंग की गाय के साथ एक छुट्टा सांड भी है. हालांकि वह हिंसक नहीं हो रहा है. सिर्फ गाय ही लोगों का पीछा करके उनपर हमला कर रही है. जैसे ही लोग गाय के सामने आते हैं वो उनपर हमला कर देती है. गाय के कारण वहा से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग घायल भी हो रहे हैं. लोगों को बचाने के चक्कर में भी कई लोग घायल हो रहे हैं. लेकिन सांड ने किसी को नहीं मारा लेकिन गाय दौड़ा दौड़ा कर लोगों को मार कर पटक दे रही है. गाय के सामने जैसे ही लोग आते हैं, वह उन्हें दौड़ा देती है जिसके चलते राहगीर इधर-उधर भाग कर खुद को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं इस दौरान कुछ लोग वहां से गुजर भी रहे हैं जो लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन गाय उनको भी नहीं छोड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः Successful farmer: महाराष्ट्र के इंजीनियर की गोट फार्मिंग से करोड़ों की कमाई, जानिए कौन सी अपनाई तकनीक
रकाबगंज के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दी. जिसके बाद नगर निगम की की टीम ट्रक लेकर गाय को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. वहीं इस मामले में नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा अभियान चला कर काली गाय को पकड़ लिया गया है और गाय को शहर से दूर गौ आश्रय कान्हा उपवन में भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. इसमें अखिलेश यादव ने लिखा कि छुट्टा पशुओं की समस्या से लड़ने के लिए जो IAS नियुक्त किए गए थे, उनके संदर्भ के लिए यूपी की राजधानी का ये वीडियो. कोई है? फिलहाल गाय को कान्हा उपवन भेज दिया गया है. (सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today