पशुओं के लिए जानलेवा है यह बीमारी, शरीर में कपकपी और अचानक गिर जाना है लक्षण...बचाव का उपाय जान लें

पशुओं के लिए जानलेवा है यह बीमारी, शरीर में कपकपी और अचानक गिर जाना है लक्षण...बचाव का उपाय जान लें

अब तक इस रोग का कोई प्रभाव करी इस्लाज नहीं मिल पाया हैं. रोग होने पर कोई भी असरदार उपचार सलाह लेनी चाहिए. रोग की रोकथाम के लिए बच्छियों में 3-6 माह की आयु में ब्रुसेल्ला-अबोर्टस स्ट्रेन-19 के टीके लगाए जा सकते हैं.

Advertisement
पशुओं के लिए जानलेवा है यह बीमारी, शरीर में कपकपी और अचानक गिर जाना है लक्षण...बचाव का उपाय जान लेंपशुओं के लिए जानलेवा है ये रोग

दुधारू पशुओं में अनेक रोग अनेक कारणों से होते हैं. सूक्ष्म विषाणु, जीवाणु, कवक, प्रोटोजोआ, कुपोषण और शरीर के अंदर मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया में गड़बड़ी इसके प्रमुख कारण हैं. इनमें से अनेक रोग जानलेवा होते हैं और अनेक रोगों का पशु उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. कुछ रोग एक पशु से दूसरे पशु में फैलते हैं, जैसे खुरपका व मुंहपका, गला घोंटना आदि संक्रामक रोग कहलाते हैं. कुछ रोग पशुओं से मनुष्यों में भी फैलते हैं, जैसे रेबीज, तपेदिक आदि इन्हें जूनोटिक रोग कहते हैं. वहीं पशुओं में कुछ रोग ऐसे भी होते हैं जो जानलेवा हो सकते हैं. उनमें से एक है पशुओं में होने वाला छड़ रोग. क्या हैं इसके लक्षण और बचाव का तरीका आइए जानते हैं. 

क्या है छड़ रोग और लक्षण

छड़ रोग में अक्सर तेज बुखार होता है जिससे पशुओं का पेट फूलने लगता है. इस बीमारी के चपेट में आते ही पशु अचानक गिर जाते हैं और शरीर कांपने लगता है. इतना ही नहीं पशुओं की सांसें तेज हो जाती हैं. मरने के बाद प्राकृतिक छिद्रों से खून के रंग का तरल पदार्थ निकलता है जो जमता नहीं है. यह पशुओं के लिए एक जानलेवा रोग है.

ये भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ा ऐलान, पीएम मोदी काशी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 18 जून को आएगा पैसा

कैसे करें रोकथाम

अब तक इस रोग का कोई प्रभाव करी इस्लाज नहीं मिल पाया हैं. रोग होने पर कोई भी असरदार उपचार सलाह लेनी चाहिए. रोग की रोकथाम के लिए बच्छियों में 3-6 माह की आयु में ब्रुसेल्ला-अबोर्टस स्ट्रेन-19 के टीके लगाए जा सकते हैं. पशुओं में प्रजनन की कृत्रिम गर्भाधान पद्यति अपना कर भी इस रोग से बचा जा सकता है.

बचाव का तरीका

जिस क्षेत्र में यह रोग अधिक हो, वहां पशुओं को बरसात से पहले नियमित रूप से 'छड़ रोग' का टीका लगवाना चाहिए. छड़ रोग से पशु की मृत्यु होने पर शव को 6 फीट गहरे गड्ढे में डालकर ऊपर से चूना या ब्लीचिंग पाउडर छिड़क देना चाहिए ताकि यह संक्रमण दूसरे पशुओं में ना फैले.

ये भी पढ़ें: बारिश में मुर्गियों को जानलेवा बीमारी का खतरा, FMD का शिकार हो सकते हैं मवेशी, बचाव में IMD ने दी सलाह

तुरंत करें ये काम

  • सबसे पहले रोग फैलने की सूचना अपने क्षेत्र के पशुधन सहायक या प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी को देनी चाहिए. वे तत्काल इसकी रोकथाम की व्यवस्था कर सकते हैं और बचाव के उपाय सुझा सकते हैं.
  • यदि पड़ोसी गांव में रोग फैल गया है तो उस गांव से मवेशियों या पशुपालकों का आना-जाना बंद कर देना चाहिए.
  • सार्वजनिक तालाबों या चारागाहों से मवेशियों के लिए पानी बंद कर देना चाहिए.
  • पशुओं को सार्वजनिक चरागाहों में भेजना तत्काल बंद कर देना चाहिए.
  • इस रोग से प्रभावित पशु को अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए.
  • संक्रामक रोग से भरे पशु को इधर-उधर फेंकना खतरे से खाली नहीं है. चमड़ा उतारना भी खतरनाक है. मृत पशु को जला देना चाहिए या 5-6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें चूना डालकर (विधिपूर्वक) दबा देना चाहिए.
  • जिस स्थान पर बीमार पशु रखा गया है या मर गया है, उसे फिनाइल के घोल से अच्छी तरह धोना चाहिए या सफाई के बाद वहां चूना छिड़क देना चाहिए, ताकि रोग के जीवाणु या विषाणु मर जाएं.
  • चमड़ा खरीदने-बेचने वाले लोग भी इस रोग को एक गांव से दूसरे गांव में ले जा सकते हैं. ऐसे समय में इसकी खरीद-बिक्री बंद कर देनी चाहिए. 
POST A COMMENT