Poultry Egg Export: ...इसलिए ऐग एक्सपोर्ट करने की बात पर दिया जा रहा है जोर, पढ़ें डिटेल 

Poultry Egg Export: ...इसलिए ऐग एक्सपोर्ट करने की बात पर दिया जा रहा है जोर, पढ़ें डिटेल 

ऐग एक्सपोर्ट से जुड़े सरकारी आंकड़ों पर जाएं तो साल 2023-24 में 2022-23 के मुकाबले 92.46 फीसद अंडों का एक्सपोर्ट बढ़ा है. अगर यहां रुपयों में बात करें तो 40 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. पोल्ट्री बाजार में इसे केन्द्र सरकार के नए प्लान पोल्ट्री कंपार्टमेंटलाइजेशन से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement
...इसलिए ऐग एक्सपोर्ट करने की बात पर दिया जा रहा है जोर, यहां पढ़ें डिटेल Scientists caution that this could also be a case of convergent evolution. (Photo: Getty)

पोल्ट्री एक्सपर्ट का दावा है कि देश के सभी कारोबारी सेक्टर में पोल्ट्री एक ऐसा सेक्टर है जो आठ से 10 फीसद की दर से बढ़ रहा है. भारत अंडा उत्पादन में दूसरे तो चिकन में 5वें नंबर पर है. इसे देखते हुए ही केन्द्र सरकार ऐग एक्सपोर्ट पर जोर देने की बात कर रही है. अंडा उत्पादन एक्सपोर्ट क्वालिटी का हो इसके लिए देश में डिजिज फ्री कंपार्टमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. अभी कुछ समय पहले ही सरकार ने संसद में ये जानकारी दी है कि बीते कुछ साल में अंडों का एक्सपोर्ट बढ़ा है.

कई नए देश भारतीय अंडों के खरीदार बने हैं. साल 2023-24 से ऐग एक्सपोर्ट के आंकड़ों ने भी उछाल भरी है. एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीछे बड़ी वजह पोल्ट्री कंपार्टमेंटलाइजेशन है. साथ ही रूस-उक्रेन वॉर के बाद से भी अंडों के नए खरीदार देश भारत आए हैं.  

ये भी पढ़ें- Goat Farming: बकरी पालन से पहले क्यों जरूरी है ट्रेनिंग लेना, पढ़ें एक्सपर्ट क्या बोले इस बारे में

जानें पशुपालन मंत्रालय कैसे बढ़ा रहा ऐग एक्सपोर्ट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 में ओमान, मालदीव, कतर, यूएई, कुवैत, सोमालिया, कैमरून, इंडोनेशि‍या, जापान और रूस ने भारत से जमकर अंडों की खरीद की है. जबकि कैमरून और सोमालिया ने पहली बार भारत से अंडों की खरीद की है. श्रीलंका और बांग्लादेश भी भारत से अंडों की खरीद कर रहे हैं. सरकार ने इस आंकड़े को जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. गौरतलब रहे केन्द्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ऐग एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए खास प्लान पर काम कर रहा है. अंडा एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए ही पोल्ट्री कंपार्टमेंटलाइजेशन की शुरुआत की गई है.

ऐसे बनाया जाता है पोल्ट्री कंपार्टमेंटलाइजेशन

पशुपालन मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय के निर्देशन में अलग-अलग राज्यों में 31 डिजिज फ्री कंपार्टमेंट जोन बनाए गए हैं. इनके बनने का तरीका ये है कि पोल्ट्री फार्मर सेल्फ डिक्लेरेशन देते हैं कि उनके पोल्ट्री फार्म में जिन अंडों का उत्पादन हो रहा है वो बीमारी रहित हैं. उसके बाद मंत्रालय की मदद से उसे वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) को भेजा जाता है. जब डब्ल्यूएचओ की मुहर भी उस पर लग जाती है तो उसे डिजिज फ्री कंपार्टमेंट जोन घोषि‍त कर दिया जाता है. साथ ही एक सर्टिफिकेट भी मिल जाता है. जिसके बाद पर अंडे एक्सपोर्ट करने में आसानी हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- Goat Farming: 100 से लेकर 500 भेड़-बकरी पालने तक पर कितनी मदद दे रही सरकार, पढ़ें‍ डिटेल

 

POST A COMMENT