Poultry Egg: अंडे के लिए पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं तो यहां पढ़ें किस पर कितना होगा खर्च
देश ही नहीं विदेशों में भी अंडों की डिमांड बढ़ रही है. कोरोना के बाद से तो इसमे और ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. अंडा उत्पादन के मामले में भारत तीसरे से दूसरे नंबर पर आ चुका है. बीते साल ही 14 हजार करोड़ अंडों से ज्यादा का उत्पादन हुआ है.
Advertisement
केज फ्री पोल्ट्री फार्मिंग से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर.
देश में सालाना 14 हजार करोड़ अंडों से ज्यादा का उत्पादन होता है. अंडा उत्पादन में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर हैं. देश में प्रति व्यक्ति सालाना 103 अंडों की खपत है. पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो हर साल अंडों की डिमांड बढ़ रही है. साथ ही केन्द्र सरकार ऐग एक्सपोर्ट को बढावा दे रही है. अगर आप भी अंडा उत्पादन के लिए पोल्ट्री फार्म (लेअर फार्म) खोलना चाहते हैं तो ये जान लेना जरूरी है कि पोल्ट्री फार्म खोलने के दौरान किस पर कितना खर्च होता है.
मुर्गी कितनी उम्र पर अंडा देना शुरू करती है और कब तक देती है. मजदूरों की कम संख्या वाला हाईटेक पोल्ट्री फार्म बनाने पर कितना खर्च होगा, साथ मजदूरों की संख्या के साथ सामान्य पोल्ट्री फार्म बनाने में लागत कितनी आएगी. कुछ इसी तरह के और भी खर्चे होते हैं जो नया पोल्ट्री फार्म खोलने पर करने पड़ते हैं.