Fisheries: बढ़ाना है मछलियों का वजन तो तालाब में बीज डालने से पहले कर लें ये तैयारियां 

Fisheries: बढ़ाना है मछलियों का वजन तो तालाब में बीज डालने से पहले कर लें ये तैयारियां 

फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि तालाब का रखरखाव, बायो सिक्योरिटी और साफ-स्वच्छ पानी का इंतजाम जहां मछलियों को बढ़ने में मदद करता है वहीं मछलियों को बीमार होकर मरने भी नहीं देता है. बीमार होने पर दवाई भी नहीं खि‍लानी पड़ती है. इससे मछलियों के पालन पर लागत भी कम आती है. 

Advertisement
Fisheries: बढ़ाना है मछलियों का वजन तो तालाब में बीज डालने से पहले कर लें ये तैयारियां मछली पालक बरतें सावधानी

मछली पालन में मुनाफा मुछलियों के वजन के हिसाब से तय होता है. मछली का जितना वजन होगा उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा. फिशरीज एक्सपर्ट की मानें तो मछलियों का वजन बढ़ाना कोई मुश्किरल काम नहीं है, जरूरत है बस कुछ उपायों को अपनाया जाए. हालांकि सभी तरह की मछलियों की बढ़वार (ग्रोथ) का वक्त तय होता है. लेकिन ये भी तभी मुमकिन है जब मछलियों को तालाब में पानी, फीड समय पर और मानकों के मुताबिक मिले. इतना ही नहीं मानकों के मुताबिक ही तालाब की साफ-सफाई हो. 

मछलियों को तालाब में रहने के लिए जरूरत की जगह मिल जाए. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसी ही छोटी-छोटी चीजों का ख्याल न रखा जाए तो इसके चलते मछलियों की ग्रोथ तो रुकती ही है, साथ में मछलियों की मौत तक होने लगती है. इसलिए जरूरी है कि मछली का बीज डालने से पहले तालाब से जलीय खर-पतवार को बाहर निकाल दिया जाए. 

सफाई के दौरान तालाब से हटाते रहें बाहरी मछलियां 

फिशरीज एक्सपर्ट के मुताबिक तालाब से गैर जरूरी मछलियों को बाहर कर देना चाहिए. इसका तरीका ये है कि जाल चलाकर इन्हें बाहर किया जाए या फिर तालाब को सुखाया भी जा सकता है. वहीं एक हजार किलोग्राम प्रति एकड़ महुआ की खली या फिर 150 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से ब्लीचींग पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. ब्लीचींग पाउडर का इस्तेमाल शाम को सूरज डूबने के बाद करें. इसके साथ ही कुछ अवांछित कीड़े-मकोड़े भी तालाब में आ जाते हैं उन्हें भी बाहर कर देना चाहिए. इसके लिए वाशिंग पाउडर और वनस्पति तेल 100 एमएल प्रति एकड़ की दर से, वहीं 10 फीसदी साईपरमोथिन या बायोपेरटीसाईड का भी उपयोग कर सकते हैं.

पानी हेल्दी रखना है तो तालाब में जरूर डालें ये चीज 

एक एकड़ के तालाब में 50 किलोग्राम चूने का इस्तेमाल करना चाहिए.
एक एकड़ के तालाब में गाय-भैंस, बैल के दो हजार किलोग्राम गोबर का इस्तेमाल करें. 
एक एकड़ तालाब में सरसो या राई की 100 किलो खली का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
एक एकड़ तालाब में 50 किलो यूरिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुराने तालाब में यूरिया का इस्तेमाल ना करें.
एक एकड़ तालाब में 100 किलो सिगल सुपर फॉस्फेट का इस्तेमाल करें. 
20 किलोग्राम की दर से एक एकड़ तालाब में पोटाश का इस्तेमाल करें.
सूक्ष्म मिनरल मिक्सचर का इस्तेमाल 10 किलो प्रति एकड़ की दर से करें. 

ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार  

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

POST A COMMENT