
Rampur News: यूपी के रामपुर जिले के ग्राम सनकरी में रविवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां किसान के घर में रखे भूसा की दीवार गिरने से तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई. घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी गांव पहुंचे हैं. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. बताया जा जा रहा है कि परिजनों ने बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा है.
मामला थाना भोट के सनकरी गांव का है.जानकारी के मुताबिक ग्राम सनकरी निवासी किसान आले हसन के भूसाघर की कच्ची दीवार रविवार की दोपहर को अचानक भर-भराकर गिर गई. इसके मलबे में 5 बच्चे चपेट में आकर घायल हो गए. उन्हें चिकित्सक के पास ले गए. इसके मलबे में दबकर गली में खेल रहे इनायत (5) पुत्री जब्बार, अल्तमस (3) पुत्र सद्दाम निवासी ग्राम सनकरी तथा अलीम (3) पुत्र शन्नू निवासी ग्राम उदयपुर मिलक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ं- Sugarcane Price: यूपी में पेराई सत्र से पहले बढ़ सकता है गन्ने का दाम, जानिए किसानों को कितना होगा फायदा
जबकि शारिक (5) पुत्र सत्तार और छोटे की तीन वर्षीय पुत्री अनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि पांचों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर पांचों को बाहर निकाला गया.
इसमें से दो को अस्पताल भेजा गया. उन बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. सूचना मिलने पर भोट थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह और बिलासपुर तहसीलदार निश्चय कुमार मौके पर पहुंचे.
ये भी पढे़ं- Paddy Procurement: यूपी में आज से शुरू हो गई एमएसपी पर धान की सरकारी खरीद
तहसीलदार निश्चय कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना अधिकारियों को भी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भूसाघर की दीवार कच्ची थी. ऐसी संभावना है कि बारिश होने की वजह से और कमजोर हो गई होगी. इसके चलते यह हादसा हुआ है. मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं, चचेरे-तहेरे भाई-बहन हैं.भोट थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today